ETV Bharat / state

हवा में उड़ते हनुमान और अदृश्य हो जाने वाले कलाकार अयोध्या की रामलीला को देंगे खास पहचान - रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष बॉबी मलिक

सरयू तट के किनारे होने वाली बॉलीवुड स्टार्स से सजी अयोध्या की रामलीला बेहद अद्भुत और भव्य होगी. हवा में उड़ते हनुमान जी और देखते ही देखते अदृश्य हो जाने वाले राक्षस खास आकर्षण का केंद्र होंगे.

ramlila of ayodhya
अयोध्या में रामलीला.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 6:04 PM IST

अयोध्या: शनिवार की शाम 7:00 बजे से पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण जिला परिसर में शुरू होने वाली बॉलीवुड सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय होगी. वैसे तो राम की नगरी अयोध्या में रामलीला की परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी है, लेकिन इस बार यह रामलीला बेहद हाईटेक और डिजिटल होगी. भले ही दर्शक दीर्घा में राम भक्त रामायण के संवादों पर 'जय श्रीराम' का उद्घोष नहीं कर सकेंगे, लेकिन अयोध्या की इस रामलीला का प्रचार प्रसार डिजिटल माध्यमों से पूरी दुनिया में होगा. इतना ही नहीं, अयोध्या की रामलीला इतनी भव्य होगी, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. इसके लिए देश के कोने-कोने से कलाकार अयोध्या पहुंच चुके हैं. खासतौर पर रामलीला की प्रस्तुति में जो नए प्रयोग किए जाने हैं, वह बेहद खास हैं.

भव्य और आकर्षक होगी अयोध्या की रामलीला.

कई कलाकार पहुंचे अयोध्या
रामलीला में अपना किरदार निभाने के लिए बॉलीवुड के कई फिल्म स्टार अयोध्या पहुंच चुके हैं. रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे सोनू ने बताया कि वैसे तो रामलीला भारत ही नहीं, विश्व में कई देशों में आयोजित की जाती है. लेकिन जिस भूमि पर भगवान राम का जन्म हुआ, उस भूमि पर रामलीला का मंचन अपने आप में बेहद खास है. मीडिया से मुखातिब सोनू ने रामलीला के एक प्रसंग को अपने शब्दों में बयान किया.

ramlila of ayodhya
राम और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार सोनू और कविता जोशी.

'सीता का किरदार निभाना सौभाग्य की बात'
अयोध्या में प्रदर्शित होने वाली बॉलीवुड सितारों से सजी रामलीला में सीता का किरदार निभाने वाली फिल्म अभिनेत्री कविता जोशी अयोध्या आकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि, इससे पहले वह कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन अयोध्या में आकर भगवान श्रीराम की पत्नी का किरदार निभाना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उनका पूरा प्रयास होगा कि वह अपने किरदार को अच्छी तरह निभा सकें.

6 महीने से चल रही थी तैयारी
रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष बॉबी मलिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस रामलीला के मंचन के लिए बीते 6 महीने से तैयारियां वृहद स्तर पर की गई थी. देश के नामचीन कलाकारों की लिस्ट बनाई गई थी, जिन्हें रामलीला में महत्वपूर्ण किरदार निभाने हैं. कोरोना संक्रमण के कारण रामलीला देखने के लिए दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है, लेकिन हमारा प्रयास होगा कि टेलीविजन और सोशल मीडिया के माध्यम से हर घर तक अयोध्या की अद्भुत रामलीला पहुंच सके. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सहयोग किया है. रामलीला के मंचन को लेकर कलाकारों में बेहद उत्साह हैं.

ramlila of ayodhya
रामलीला का सेट.

'ऐसी रामलीला लोगों ने आज तक नहीं देखी होगी'
बॉबी मलिक ने बताया कि, रामलीला का सेट तैयार है. हमारा प्रयास ऐसी रामलीला का आयोजन करने का होगा, जिसे पहले कभी भारत के लोगों ने न देखी हो. इस तरह का मंचन हम अयोध्या के सरयू तट पर करें. वहीं दक्षिण भारत से आए स्टंट सीन के माहिर स्टंट डायरेक्टर ने बताया कि इस रामलीला में हवा में उड़ते हुए हनुमान जी का सीन पहले कभी लोगों ने नहीं देखा होगा. यह बेहद खास होगा. इसके अलावा रामलीला के कई ऐसे किरदार जो अदृश्य हो जाते हैं, उन्हें प्रदर्शित करने के लिए खास तकनीक का प्रयोग होगा, जो दर्शकों को रोमांचित करेगा.

रवि किशन और रजा मुराद सहित कई कलाकार होंगे शामिल
अयोध्या में भव्य रामलीला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 17 अक्टूबर से रामलीला का मंचन होगा, जिसमें बॉलीवुड और फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी. मनोज तिवारी, रवि किशन, अवतार गिल, रजा मुराद और बिंदु दारा सिंह जैसे कलाकार रामलीला के किरदार निभाते नजर आएंगे. इस रामलीला का देशभर में डिजिटल प्लेटफार्म पर 14 भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में 17 अक्टूबर से होगी रामलीला, बॉलीवुड के मशहूर कलाकार निभाएंगे किरदार

भव्य होगा रामलीला का आयोजन
अयोध्या के सरयू तट पर सजे रामलीला के मंच को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अयोध्या में होने वाला यह आयोजन कितना भव्य होगा. कोरोना संक्रमण के डर के बीच इस तरह का आयोजन जाहिर तौर पर लंबे समय तक अयोध्या को एक नई पहचान देगा. भगवान राम की जन्म स्थली पर होने वाली यह भव्य रामलीला पूरी दुनिया में भगवान राम के चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी.

अयोध्या: शनिवार की शाम 7:00 बजे से पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण जिला परिसर में शुरू होने वाली बॉलीवुड सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय होगी. वैसे तो राम की नगरी अयोध्या में रामलीला की परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी है, लेकिन इस बार यह रामलीला बेहद हाईटेक और डिजिटल होगी. भले ही दर्शक दीर्घा में राम भक्त रामायण के संवादों पर 'जय श्रीराम' का उद्घोष नहीं कर सकेंगे, लेकिन अयोध्या की इस रामलीला का प्रचार प्रसार डिजिटल माध्यमों से पूरी दुनिया में होगा. इतना ही नहीं, अयोध्या की रामलीला इतनी भव्य होगी, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. इसके लिए देश के कोने-कोने से कलाकार अयोध्या पहुंच चुके हैं. खासतौर पर रामलीला की प्रस्तुति में जो नए प्रयोग किए जाने हैं, वह बेहद खास हैं.

भव्य और आकर्षक होगी अयोध्या की रामलीला.

कई कलाकार पहुंचे अयोध्या
रामलीला में अपना किरदार निभाने के लिए बॉलीवुड के कई फिल्म स्टार अयोध्या पहुंच चुके हैं. रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे सोनू ने बताया कि वैसे तो रामलीला भारत ही नहीं, विश्व में कई देशों में आयोजित की जाती है. लेकिन जिस भूमि पर भगवान राम का जन्म हुआ, उस भूमि पर रामलीला का मंचन अपने आप में बेहद खास है. मीडिया से मुखातिब सोनू ने रामलीला के एक प्रसंग को अपने शब्दों में बयान किया.

ramlila of ayodhya
राम और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार सोनू और कविता जोशी.

'सीता का किरदार निभाना सौभाग्य की बात'
अयोध्या में प्रदर्शित होने वाली बॉलीवुड सितारों से सजी रामलीला में सीता का किरदार निभाने वाली फिल्म अभिनेत्री कविता जोशी अयोध्या आकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि, इससे पहले वह कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन अयोध्या में आकर भगवान श्रीराम की पत्नी का किरदार निभाना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उनका पूरा प्रयास होगा कि वह अपने किरदार को अच्छी तरह निभा सकें.

6 महीने से चल रही थी तैयारी
रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष बॉबी मलिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस रामलीला के मंचन के लिए बीते 6 महीने से तैयारियां वृहद स्तर पर की गई थी. देश के नामचीन कलाकारों की लिस्ट बनाई गई थी, जिन्हें रामलीला में महत्वपूर्ण किरदार निभाने हैं. कोरोना संक्रमण के कारण रामलीला देखने के लिए दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है, लेकिन हमारा प्रयास होगा कि टेलीविजन और सोशल मीडिया के माध्यम से हर घर तक अयोध्या की अद्भुत रामलीला पहुंच सके. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सहयोग किया है. रामलीला के मंचन को लेकर कलाकारों में बेहद उत्साह हैं.

ramlila of ayodhya
रामलीला का सेट.

'ऐसी रामलीला लोगों ने आज तक नहीं देखी होगी'
बॉबी मलिक ने बताया कि, रामलीला का सेट तैयार है. हमारा प्रयास ऐसी रामलीला का आयोजन करने का होगा, जिसे पहले कभी भारत के लोगों ने न देखी हो. इस तरह का मंचन हम अयोध्या के सरयू तट पर करें. वहीं दक्षिण भारत से आए स्टंट सीन के माहिर स्टंट डायरेक्टर ने बताया कि इस रामलीला में हवा में उड़ते हुए हनुमान जी का सीन पहले कभी लोगों ने नहीं देखा होगा. यह बेहद खास होगा. इसके अलावा रामलीला के कई ऐसे किरदार जो अदृश्य हो जाते हैं, उन्हें प्रदर्शित करने के लिए खास तकनीक का प्रयोग होगा, जो दर्शकों को रोमांचित करेगा.

रवि किशन और रजा मुराद सहित कई कलाकार होंगे शामिल
अयोध्या में भव्य रामलीला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 17 अक्टूबर से रामलीला का मंचन होगा, जिसमें बॉलीवुड और फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी. मनोज तिवारी, रवि किशन, अवतार गिल, रजा मुराद और बिंदु दारा सिंह जैसे कलाकार रामलीला के किरदार निभाते नजर आएंगे. इस रामलीला का देशभर में डिजिटल प्लेटफार्म पर 14 भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में 17 अक्टूबर से होगी रामलीला, बॉलीवुड के मशहूर कलाकार निभाएंगे किरदार

भव्य होगा रामलीला का आयोजन
अयोध्या के सरयू तट पर सजे रामलीला के मंच को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अयोध्या में होने वाला यह आयोजन कितना भव्य होगा. कोरोना संक्रमण के डर के बीच इस तरह का आयोजन जाहिर तौर पर लंबे समय तक अयोध्या को एक नई पहचान देगा. भगवान राम की जन्म स्थली पर होने वाली यह भव्य रामलीला पूरी दुनिया में भगवान राम के चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी.

Last Updated : Oct 16, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.