अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला मंदिर परिसर में 17 अक्टूबर से शुरू होनेवाली रामलीला के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. रामलीला में अपना किरदार निभाने वाले तमाम नामचीन कलाकार अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं रामलीला का भव्य सेट पूरी तरह से तैयार हो चुका है और अब रामलीला के मंच पर रामलीला के संवाद गूंजेंगे.
बॉलीवुड अभिनेता निभाएंगे पात्र
रामलीला में अपना किरदार निभाने वाले प्रमुख कलाकारों में मशहूर फिल्म अभिनेता असरानी और रजा मुराद अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे सोनू और सीता का किरदार निभा रही कविता जोशी भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं.
अयोध्या की रामलीला की अलग पहचान
शुक्रवार की दोपहर ईटीवी भारत की टीम ने रामलीला मंचन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और रामलीला में भाग ले रहे कलाकारों से बातचीत की. इस दौरान दिल्ली से आई मॉडल और रामलीला में पार्वती का किरदार निभा रही कलाकार स्नेहा भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने अभी तक रामलीला का मंचन दिल्ली सहित विदेशों में भी कर चुकी हैं, लेकिन पहली बार भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलीला मंचन में शामिल हो रही हैं. उन्होंने बताया कि वह इस आयोजन में शामिल होकर खुद को धन्य महसूस कर रही हैं.
रामलीला के मंचन से कलाकार उत्साहित
बता दें, पहले दिन की लीला में ही उनके किरदार पार्वती का प्रदर्शन होना है. इसके लिए उन्होंने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं रति का किरदार निभा रही अभिनेत्री प्रियंका ने बताया कि वह पहले भी तमाम सीरियल्स और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. रामलीला में उनका यह पहला अनुभव है और पहले ही प्रयास में उन्हें अयोध्या में रामलीला मंचन में हिस्सा लेने का मौका मिला है. यह उनके लिए गर्व का विषय है, लेकिन अपने किरदार को पूरी तरह से निभाना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होगी. इसके लिए वह रात भर जागकर रामलीला में बोले जाने वाले संवादों को याद कर रहीं हैं. उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर भगवान राम का जन्म हुआ. वहां पर रामलीला मंचन में हिस्सा लेना अपने आप में एक गर्व का विषय है.
श्रद्धालु लेंगे वर्चुअल रामलीला का आनंद
अयोध्या की रामलीला की खास बात यह होगी कि कोरोना संक्रमण के चलते इस रामलीला को सामने से बैठकर कोई दर्शक नहीं देख पाएगा बल्कि टीवी और मोबाइल सोशल मीडिया के माध्यम से लोकगीत वर्चुअल रामलीला का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए दूरदर्शन और कई अन्य निजी चैनलों को अधिकृत किया गया है. इसके अलावा फेसबुक यूट्यूब के जरिए इस रामलीला को दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर दर्शक देख सकते हैं.
इसे भी पढे़ं- हवा में उड़ते हनुमान और अदृश्य हो जाने वाले कलाकार अयोध्या की रामलीला को देंगे खास पहचान