अयोध्या: रामनगरी के लक्ष्मण किला मैदान में रामलीला का आज तीसरा दिन है. कोरोना काल के चलते इस रामलीला को वर्चुअल रूप से प्रसारित किया जा रहा है. वहीं राम नगरी में रामलीला के मंचन का अवसर पाकर कलाकार खुद को धन्य मान रहे हैं. एक्टर विंदु दारा सिंह ने कहा कि संप्रदायवाद के चलते अयोध्या ने लंबे समय तक कष्ट सहन किया. अब भगवान रामलला के दर्शन कर शांति की कामना की जाएगी.
एक्टर विंदु दारा सिंह ने वर्चुअल रामलीला के दूसरे दिन मंच पर जाने से पहले अयोध्या और अयोध्या वासियों की प्रशंसा की. बाॅलीवुड अभिनेता ने कहा कि राजनीति और संप्रदायवाद के चलते कई दशकों के संघर्ष के बाद यहां पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में जब उन्हें अयोध्या में रामलीला में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है तो वह रामलला का दर्शन करेंगे और अयोध्या समेत पूरे देश में शांति की कामना करेंगे.
उन्होंने कहा कि अयोध्या अद्भुत स्थल है. यह चार धाम की तरह महान है. सम्मान के साथ रामनगरी को अयोध्या जी कहकर बुलाया जाना चाहिए. बिंदु दारा सिंह ने कहा हनुमान जी की कृपा हमारे परिवार पर हमेशा रही है सौभाग्य है कि इस बार रामलीला में हनुमान का रोल मिला है.
बिंदु दारा सिंह ने कहा कि हम अयोध्या की धरती पर खड़े होकर विश्व में शांति की कामना करते हैं. उन्होंने चाइना की सहायता से कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू कराने जैसी बातों को बेहद शर्मनाक बताया. बिंदु दारा सिंह ने कहा कि देश में अब जातिवाद और संप्रदायवाद की राजनीति समाप्त होनी चाहिए जिससे शांति स्थापित हो सके.
वहीं बाॅलीवुड अभिनेता अवतार गिल ने कहा कि वे पहली बार अयोध्या आए हैं. यह सौभाग्य है कि भगवान राम कि नगरी में उन्हें रामलीला में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. अयोध्या आकर गर्व की अनुभूति हो रही है.
यह भी पढ़ेंः- यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चलाएगा आंदोलन