अयोध्या: संसद में ड्रग्स कारोबार के विरोध में आवाज उठाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद अपने विरोधियों के निशाने पर हैं. वहीं उन्होंने भारत के युवा शक्ति को गलत दिशा में ले जाने वाले इस काले कारोबार के विरोध में अपने प्रयास जारी रखने का निर्णय लिया है. अब सांसद और अभिनेता रवि किशन ने ड्रग्स कारोबार की सच्चाई को सामने लाने के लिए फिल्म बनाएंगे. उन्होंने कहा कि नोएडा के साथ गोरखपुर में फिल्म निर्माण से जुड़े रोजगार के अवसर, सम्मान के साथ युवाओं और कलाकारों को उपलब्ध होंगे.
रामलीला में भरत की भूमिका में दिखेंगे सांसद
अयोध्या की रामलीला में गोरखपुर सांसद रवि किशन भगवान के राम के बड़े भाई भरत की भूमिका दिखेंगे. आज रामलीला के चौथे दिन वे अपनी भूमिका निभाने रामनगरी पहुंचे हैं. अयोध्या में मीडिया से बातचीत के दौरान ड्रग्स कारोबार के खिलाफ उन्होंने अपने प्रयास को लेकर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अरबों, खरबों रुपयों में होने वाले ड्रग्स जैसे कारोबार के विरोध में आवाज उठाने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
सच बोलने की चुकानी पड़ी है कीमत
मुंबई में फिल्म निर्माण से जुड़ा उनका कारोबार प्रभावित हुआ. ड्रग्स कारोबार के जरिए देश के विरोध में फंडिंग होती है. पाकिस्तान के रास्ते होने वाले इस कारोबार से दुश्मन देश को हमसे लड़ने की ताकत मिलती है. वहीं हमारी युवा शक्ति जिसे देश के भविष्य का निर्माण करना है. वह नशे के गर्त में जा रही है. ड्रग्स कारोबार में अंकुश न लगाकर हम कैसा देश बना रहे हैं. इसे हमें जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है.
गोरखपुर में 10 भोजपुरी फिल्मों की चल रही शूटिंग
मुंम्बई में फिल्मी जगत से जुड़ा कारोबार प्रभावित होने पर अभिनेता रवि किशन ने गोरखपुर में भोजपुरी फिल्मों का निर्माण शुरु कर दिया है. रामनगरी पहुंचे सांसद ने कहा कि मुंम्बई में फिल्मों के जरिए उनकी कमाई होती थी. ड्रग्स कारोबार का विरोध करने पर मुंबई में उनका काम प्रभावित हुआ है. जिसके चलते अब वे गोरखपुर में फिल्में बना रहे हैं. क्राइम स्टोरी पर आधारिक एक वेब सेरीज और 10 फिल्मों की शूटिंग गोरखपुर में की जा रही है.
फिल्म के जरिए ड्रग्स का करेंगे विरोध
मुंबई में फिल्म जगत से जुड़ा कारोबार प्रभावित होने के बाद सांसद रवि किशन ने ड्रग्स का विरोध जारी रखने के बात कही है. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए एक फिल्म बनाने का जा रहे हैं. जो ड्रग्स के काले कारोबार को समाज के सामने लाएगी. सनकी दरोगा-2 के नाम से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.
नोएडा में फिल्म सिटी का स्वागत
भाजपा सांसद ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से कलाकारों और युवाओं को सम्मान के साथ काम करने का मौका मिलेगा. 1,000 एकड़ में फिल्म सिटी बनने से भोजपुरी सिनेमा और हिन्दी फिल्म निर्माण को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा.