अयोध्याः साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आखिरकार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक अयोध्या विधानसभा पर धुआंधार जीत दर्ज की है. अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे को 20 हजार से अधिक मतों से हराया है. जबकि जनपद की चार अन्य विधानसभा में भी बीजेपी को बीकापुर और रुदौली में सफलता मिली है. जबकि मिल्कीपुर और गोसाईगंज सीटें सपा के खाते में गई हैं.
फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे महत्वपूर्ण अयोध्या सदर विधानसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी. यह विधानसभा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख कार्य क्षेत्रों में से एक है, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा दौरे किए हैं और विकास योजनाएं उपहार में दी हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने 20 हजार से अधिक मतों से भारी-भरकम जीत दर्ज की है. वहीं सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पवन मतगणना के पहले दौर से ही पिछड़ते चले गए और बीजेपी की बढ़त का सिलसिला आखिरी तक जारी रहा. बीजेपी की जीत पर अयोध्या के मंदिरों में जश्न का माहौल है. मंदिरों में घंटी घड़ियाली बजाई जा रही हैं. अबीर गुलाल उड़ाकर साधु संत मिठाईयां बांट रहे हैं. वहीं जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह समर्थकों और देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों की जीत है.
मतगणना के दौरान शुरू से ही अयोध्या रुदौली और बीकापुर में भाजपा प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए रहे. दिन ढलने के साथ रुदौली से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने ऐतिहासिक बढ़त बनाते हुए लगभग 35 हजार से अधिक मतों से सपा प्रत्याशी आनंद सेन यादव को शिकस्त दी है. आपको बता दें कि रामचंद्र यादव ने इस विधानसभा क्षेत्र में जीत की हैट्रिक भी लगाई है और इस चुनाव में जिले में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य बोलीं- ये जनता के विश्वास की जीत, सबका साथ और सबके विकास की जीत
कड़े मुकाबले में बीकापुर विधानसभा में बीजेपी को मिली जीत
फैजाबाद संसदीय सीट की 5 विधानसभा सीटों में सबसे कांटे का मुकाबला बीकापुर विधानसभा में रहा. जहां पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. अमित सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर के बीच पहले चरण से ही कड़ी टक्कर रही. हर राउंड में दोनों प्रत्याशियों के बीच सिर्फ 2000 मतों का फर्क रहा. लेकिन दोपहर ढलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने तेजी से बढ़त बनाई और शाम होते-होते लगभग 7 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज कर ली है.
गोसाईगंज में अभय सिंह तो मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद ने बचाई अखिलेश की लाज
फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के दो अन्य विधानसभा सीटों में गोसाईगंज और मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी ने अपना खाता खोला है. मिल्कीपुर से सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने वर्तमान विधायक गोरखनाथ बाबा को लगभग 12000 मतों से पराजित किया. वहीं गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने पूर्व विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी और वर्तमान प्रत्याशी आरती तिवारी को 12 हजार से अधिक मतों से हराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप