अयोध्या: जिले में एक युवक को अपनी मोटरसाइकिल पर 'राजपूत' लिखवाना भारी पड़ गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल को रुकवा लिया और उसके बाद जब कागजात चेक किए तो पता चला कि मोटरसाइकिल चालक के पास वाहन के कागजात भी नहीं थे, जिसके बाद युवक की मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है. जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के आरोप में जिले में यह पहला चालान है.
पुलिस ने पकड़ा तो रोने लगा युवक
सोमवार की दोपहर शहर कोतवाली क्षेत्र के चौक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस उन वाहनों की तलाश कर रही थी, जिन वाहनों के ऊपर जातिसूचक शब्द लिखे गए हैं. अचानक एक युवक आता हुआ दिखाई दिया, जिसकी मोटरसाइकिल पर राजपूत लिखा हुआ था. पुलिस ने वाहन के कागजात चेक किए तो पता चला की युवक के पास वैध कागजात भी नहीं है. पुलिस की कार्रवाई को देखकर युवक रोने लगा और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के पैर पकड़ने लगा, लेकिन अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य से बंधे पुलिसकर्मियों ने युवक की एक न सुनी और मोटरसाइकिल को सीज कर दिया.
यूपी में गाड़ियों पर जाति लिखना पड़ेगा महंगा
वाहनों पर जाति लिखने का फैशन सा चल रहा है. आमतौर पर लोग अपनी गाड़ियों पर जाट, गुर्जर, यादव, राजपूत, क्षत्रिय और पंडित लिखवा कर चलते हैं. अब इसे लेकर यूपी सरकार सख्त हो गई है. यूपी सरकार अब जातिसूचक स्टीकर लगे होने पर गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई करेगी. ऐसी गाड़ियों को मौके पर ही सीज कर दिया जाएगा.