अयोध्याः जिले के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायल युवक और युवती की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. हादसे के शिकार हुए सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं. बताया जा रहा है एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत
बुधवार को थाना कुमारगंज के नेमा के पुरवा गांव के सूर्यनाथ यादव अपने साले और साली के साथ बाइक से जा रहे थे. बरई पारा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में सूर्यनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक के साले और साली गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसे की खबर मिलते ही कुमारगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची. जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक और युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा
हादसे के बाद तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लेकिन ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक और घायलों के परिवार में कोहराम मच गया.