अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में बिना अनुमति के वीडियो वायरल करने पर प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है. अब परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लग गया है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के एक्शन को उचित बताया है.
रामलला को अस्थाई गर्भगृह में स्थापित करने के बाद राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा को लेकर कुछ ढील दी गई थी. परिसर में कर्मचारियों और पुजारियों को मोबाइल के साथ प्रवेश करने की अनुमति थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व आंधी और बारिश के चलते रामलला के अस्थाई गर्भगृह को सुरक्षित करने के लिए ऊपर से लगाई गई चादर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसका किसी ने बिना अनुमति वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले में संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों को छोड़कर अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल के साथ प्रवेश करने पर प्रतिबंधित लगा दिया है.
राम जन्मभूमि परिसर में हटाई जा रही बैरिकेडिंग, महामारी के बाद बनेगा भव्य मंदिर
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा लिया गया एक्शन स्वागत योग्य है. गर्भगृह का बिना अनुमति वीडियो वायरल करने पर प्रशासन ने उसे सुरक्षा में चूक माना है, जिसके चलते मोबाइल के साथ प्रवेश प्रतिबंधित करने का कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से जो भी प्रतिबंध लगा है, उसे सबको मानना चाहिए.