अयोध्याः भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में वैसे तो हमेशा श्री राम-नाम का जाप चलता रहता है, लेकिन इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर स्वतंत्रता दिवस के दिन अयोध्या के मंदिरों में आजादी के तराने गूंजेंगे. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को भव्य बनाने के लिए अयोध्या में संतों ने पूरी तैयारी कर रखी है.
5000 से अधिक मंदिरों में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा. इस पूरे आयोजन की बागडोर हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत राजू दास संभाल रहे हैं. अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी और कनक भवन में आजादी के इस उत्सव को भव्य रूप से मनाने की योजना है.
ये भी पढ़ें- औरैया: 'आजादी के अमृत महोत्सव' का शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, जमकर लगे भारत मां के नारे
मंदिरों में फहराया जाएगा तिरंगाः देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर राम नगरी अयोध्या के संतों ने भी आजादी के अमृत महोत्सव में को अपने अंदाज में मनाने के लिए योजना बनाई है. 15 अगस्त को अयोध्या के सभी मंदिरों में न सिर्फ तिरंगा फहराया जाएगा, बल्कि घंटे घड़ियाल भी बजाए जाएंगे.
गौरतलब है कि, अयोध्या में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 5000 से अधिक मंदिर मौजूद हैं. जिनमें कई हजार साधु संत रहते हैं. यह सभी संत आजादी के इस अमृत महोत्सव के साक्षी बनेंगे. अयोध्या के कई मंदिरों में तिरंगा भी लगाया जा चुका है. बाकी मंदिरों में भी तिरंगा लगाने की तैयारी चल रही है. आगामी 15 अगस्त को राम नगरी अयोध्या के सभी मंदिरों में आस्था और आध्यात्म के साथ देशभक्ति के तराने गाये जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप