अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली पुण्य सलिला सरयू नदी ने रौद्र रूप अपना लिया है. सोमवार की शाम अयोध्या में सरयू तट के किनारे स्थित केंद्रीय जल आयोग की माप के अनुसार सरयू नदी खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. चिंता का विषय यह है कि, नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और एल्गिन ब्रिज से मिल रही सूचना के अनुसार नदी का जलस्तर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है. नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है.
इसे भी पढ़े-जालौन में खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग डूबी
बता दें कि, नदी का जलस्तर बढ़ने से अयोध्या के तटीय इलाकों में भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. पूर्ववर्ती कई वर्षों में बाढ़ की समस्या से स्थानीय नागरिक परेशान हुए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रौनाही तटबंध से लेकर अयोध्या में सरयू तट के किनारे तक बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़े-गंगा के रौद्र रूप में समाया काशी का कारोबार, व्यापारियों को हो रहा करोड़ों का नुकसान