ETV Bharat / state

अखाड़ा परिषद की बैठक के लिए वृंदावन रवाना हुए अयोध्या के संत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की वृंदावन में 15 अक्टूबर को एक बैठक होगी. इस बैठक में तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. अयोध्या के संत भी बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हो गए हैं.

ayodhya saints left for vrindavan
वृंदावन रवाना हुए अयोध्या के संत.
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:33 PM IST

अयोध्या: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की हरिद्वार कुंभ को लेकर एक बड़ी बैठक 15 अक्टूबर को वृंदावन में होने जा रही है. वृंदावन में 11 अक्टूबर से संतों का जमावड़ा होना शुरू हो जाएगा. 13 अक्टूबर को वैष्णव संप्रदाय की एक बड़ी बैठक भी आयोजित की गई है. यह बैठक भी वृंदावन में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या से निर्वाणी अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरी शंकर दास और अनी अखाड़ा से जुड़े संत अयोध्या से रवाना हो चुके हैं. वहीं निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास भी प्रयागराज से वृंदावन के लिए रवाना हो चुके हैं.

वृंदावन रवाना हुए अयोध्या के संत.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल होने जाने से पहले निर्वाण अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरी शंकर दास ने बड़ा बयान दिया है. महंत गौरी शंकर दास का कहना है कि 15 अक्टूबर को वृंदावन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक की जाएगी. इस बैठक में काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर गंभीरता से चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मसला हल हो चुका है और यह पहले कहा जा चुका है कि अयोध्या के साथ मथुरा और काशी यह तीनों हिंदू धर्म के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. ऐसे में मथुरा और काशी को भी हिंदू संप्रदाय को मुस्लिम समाज आपसी भाईचारे से सौंप दें, इसके लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले को भी लेकर चर्चा की जाएगी.

निर्वाणी अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरीशंकर दास ने बताया कि इस बैठक में एक प्रतिनिधिमंडल का नाम तय किया जाएगा. यह प्रतिनिधिमंडल बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कुंभ मेले को लेकर वार्ता करने के लिए जाएगा. इस बार कोरोना काल को देखते हुए कुंभ मेले की किस तरीके की व्यवस्था हो, इस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद गंभीरता से विचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भक्तों के लिए खोला कॉल सेंटर, इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी

महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि हरिद्वार कुम्भ मेले से पहले फरवरी माह में वैष्णव संप्रदाय का भी कुंभ वृंदावन में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए भी 13 अक्टूबर को वैष्णव संप्रदाय के बैठक में प्रतिनिधि मंडल तय किया जाएगा, जो वैष्णव समाज के कुंभ मेले की व्यवस्था को लेकर, जो फरवरी 2021 में होने वाला है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा.

अयोध्या: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की हरिद्वार कुंभ को लेकर एक बड़ी बैठक 15 अक्टूबर को वृंदावन में होने जा रही है. वृंदावन में 11 अक्टूबर से संतों का जमावड़ा होना शुरू हो जाएगा. 13 अक्टूबर को वैष्णव संप्रदाय की एक बड़ी बैठक भी आयोजित की गई है. यह बैठक भी वृंदावन में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या से निर्वाणी अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरी शंकर दास और अनी अखाड़ा से जुड़े संत अयोध्या से रवाना हो चुके हैं. वहीं निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास भी प्रयागराज से वृंदावन के लिए रवाना हो चुके हैं.

वृंदावन रवाना हुए अयोध्या के संत.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल होने जाने से पहले निर्वाण अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरी शंकर दास ने बड़ा बयान दिया है. महंत गौरी शंकर दास का कहना है कि 15 अक्टूबर को वृंदावन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक की जाएगी. इस बैठक में काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर गंभीरता से चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मसला हल हो चुका है और यह पहले कहा जा चुका है कि अयोध्या के साथ मथुरा और काशी यह तीनों हिंदू धर्म के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. ऐसे में मथुरा और काशी को भी हिंदू संप्रदाय को मुस्लिम समाज आपसी भाईचारे से सौंप दें, इसके लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले को भी लेकर चर्चा की जाएगी.

निर्वाणी अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरीशंकर दास ने बताया कि इस बैठक में एक प्रतिनिधिमंडल का नाम तय किया जाएगा. यह प्रतिनिधिमंडल बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कुंभ मेले को लेकर वार्ता करने के लिए जाएगा. इस बार कोरोना काल को देखते हुए कुंभ मेले की किस तरीके की व्यवस्था हो, इस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद गंभीरता से विचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भक्तों के लिए खोला कॉल सेंटर, इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी

महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि हरिद्वार कुम्भ मेले से पहले फरवरी माह में वैष्णव संप्रदाय का भी कुंभ वृंदावन में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए भी 13 अक्टूबर को वैष्णव संप्रदाय के बैठक में प्रतिनिधि मंडल तय किया जाएगा, जो वैष्णव समाज के कुंभ मेले की व्यवस्था को लेकर, जो फरवरी 2021 में होने वाला है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.