अयोध्याः अयोध्या पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पंजाब के रहने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 758 ग्राम नाक में पहनने वाले सोने की कील और 1 लाख 44 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल का है. एक महीने पहले कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल में पंजाब के चार सर्राफा व्यवसायी ठहरे थे. एक दोस्त को धोखा देकर तीन दोस्त ढाई किलो सोने की कील लेकर फरार हो गए थे.
होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कोतवाली नगर पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद सुरेश कुमार, साजन शर्मा व साहिल निवासी अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 758 ग्राम सोने की नाक कील, 1 लाख 44 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. अभी और भी अभियुक्त गिरफ्तार हो सकते हैं.
पढ़ेंः मृतक को जीवित दिखा कराया डेढ़ करोड़ का बैनामा, 5 लोगो पर मुकदमा दर्ज
पढ़ेंः स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 महिला समेत 6 गिरफ्तार