अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में पर्यटन के अवसरों को देखते हुए और पर्यावरण को संरक्षित करते हुए अयोध्या धाम क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. डीजल और पेट्रोल से चलने वाले यात्री वाहनों को बंद कर इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने की कार्य योजना अयोध्या नगर निगम बना रहा है.
विशेष तरीके से हो रही तैयारी
अयोध्या के पर्यटन को विकसित करने के लिए नगर निगम विशेष तरीके की तैयारी कर रहा है. अयोध्या के पर्यावरण संरक्षण के साथ इको फ्रेंडली बनाने के लिए नगर निगम पर्यटकों को अयोध्या भ्रमण इलेक्ट्रिक बसों से कराएगा. नगर निगम ने तीन इलेक्ट्रिक कारों को खरीदा है, जिनके माध्यम से अयोध्या में और लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. अयोध्या में पर्यटन विकास को लेकर नगर निगम ने पर्यटकों को अयोध्या आने पर नगर निगम की इलेक्ट्रॉनिक बसों के माध्यम से धार्मिक स्थलों को घुमाए जाने का कार्य किया जाएगा.
नगर निगम उपलब्ध कराएगा गाइड
वहीं अब नगर निगम द्वारा ही उपलब्ध कराए गए गाइड के माध्यम से अयोध्या के मठ-मंदिरों, धार्मिक स्थलों और राम जन्मभूमि परिसर का दर्शन कराया जाएगा. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम से बनने वाला एयरपोर्ट 2021 में शुरू हो जाएगा और नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण को देखते हुए पेड़ों को लगाया जाएगा.
अयोध्या में 10 होटलों को सरकार की अनुमति
अयोध्या के नगर निगम क्षेत्र में 10 होटलों को सरकार ने अनुमति दी है, जिसमें पांच सितारा होटल और 3 सितारा होटल शामिल हैं. इसके अलावा अयोध्या में 5 मल्टीलेवल वाहन पार्किंग बनाया जाएगा, जिसमें से एक मल्टीलेवल कार पार्किंग बनकर तैयार हो गई है.
पीएम और सीएम के नेतृत्व में होगा तेजी से विकास
अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का कहना है कि अयोध्या में जन सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा और पर्यावरण को संरक्षित करते हुए अयोध्या के विकास को गति प्रदान की जाएगी. 2021 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या नगर निगम अयोध्या का बहुत सारा विकास कर ले जाएगा.