अयोध्या: नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उत्तर प्रदेश को स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित यूपी ग्लोबल समिट में अयोध्या मंडल में 15 हजार करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव आया है. यह जानकारी देते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि निवेश का यह प्रस्ताव शीघ्र ही 20 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा. बुधवार को गांधी सभागार में अयोध्या मंडल की इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया था.जिसमें 19 विभागों के लिए 214 निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जाहिर की है.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि कानपुर से 75 हजार करोड़, आगरा से 39 हजार करोड़ और बरेली से 15 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है. प्रदेश सरकार के मुहिम के अंतर्गत विदेश से 7 लाख 12 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है. तो मुंबई से पांच लाख करोड़ और दिल्ली से 3 लाख करोड़ निवेश का प्रस्ताव आया है. उन्होंने दावा किया कि हमारा लक्ष्य 100% नहीं 120% सफल होगा. बुधवार को गांधी सभागार में अयोध्या मंडल की इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया था. जिसमें 19 विभागों के लिए 214 निवेशकों ने निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. बताया गया कि अगर यह सभी निवेश हो जाते हैं तो मंडल में 44997 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.
यह भी पढे़ं:Global Investors Summit in UP : चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आए 15 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, जानिए निवेशकों ने क्या कहा