अयोध्या: अयोध्या भूमि विवाद के फैसले की जैसे-जैसे घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे अयोध्या की सुरक्षा में भी इजाफा किया जा रहा है. आज 10:30 बजे फैसला देने का निर्णय लिया गया है. अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्कता बनाए हुए है. प्रमुख मार्गों पर भी बैरिकेट्स लगाए गए हैं.
अयोध्या भूमि विवाद फैसले को लेकर अयोध्या में जगह-जगर बैरिकेडिंग की गई है. हालांकि प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारु रखा गया है. अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मठ-मंदिरों में रुके हुए हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या विवाद - क्या है पृष्ठभूमि, एक नजर
श्रीराम लीला रामपुर क्षेत्र में गलियों की बेरी गेट के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. धीरे-धीरे अयोध्या में सुरक्षाबलों को और तैनात किया जा रहा है. अयोध्या के सीओ अमर सिंह का कहना है कि अयोध्या बेहद संवेदनशील है. कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पहले बारावफात है. ऐसे में प्रशासन किसी भी तरीके की चूक नहीं रखना करना चाहता है.