अयोध्या: एक भव्य समारोह के दौरान जटायु क्रूज का जलावतरण हुआ. प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवनिर्मित क्रूज को आम जनता के लिए समर्पित किया. मंत्री जयवीर सिंह ने इस मौके पर कहा कि 'आज अयोध्या को एक क्रूज की सेवा उपलब्ध कराई गई है. अभी हम 100 सीटर क्रूज शुरू कर रहे हैं. इसके अलावा एक बड़ा क्रूज भी जल्द ही सरयू में उतारेंगे. पर्यटन विभाग ने यूपीनेडा के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसमें हम सौर ऊर्जा से संचालित क्रूज का संचालन करेंगे. यह क्रूज अयोध्या के अलावा काशी मथुरा में भी चलाए जाएंगे. पूर्वांचल के व्यंजनों को इस क्रूज में सवार पर्यटक और श्रद्धालुओं को वितरित करेंगे'.
अगले महीने शुरू होगा इंटरनेशनल एयरपोर्टः मंत्री ने कहा कि 'अयोध्या की अन्य योजनाओं में आने वाले जनवरी माह तक हमारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. हमारा प्रयास है कि हमारी सारी योजनाएं भगवान राम लला के मंदिर के उद्घाटन से पूर्व अधिक से अधिक संचालित हो जाए. हम अयोध्या के सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रहे हैं. अयोध्या के सड़क मार्ग को बेहतर कर रहे हैं.परिक्रमा मार्ग से लेकर फोरलेन हाईवे से अलग-अलग शहरों से जोड़ा जाने का प्रयास है'.
इसे भी पढ़े-घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले, यह I.N.D.I.A गठबंधन की जीत
2024 में यूपी में जीतेंगे 80 सीटें: घोसी चुनाव में भाजपा को मिली करारी शिकस्त पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 'हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं. जनता ने जो निर्णय लिया है वह शिरोधार्य है. हम कभी नहीं कहते कि अगर चुनाव में हमें सफलता नहीं मिली तो चुनाव में गड़बड़ी हुई या ईवीएम में खराबी थी. आने वाले 2024 के चुनाव में प्रदेश में हम 80 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में बनेगी. एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी ही बनेंगे और देश का सर्वांगीण विकास होगा. घोसी चुनाव में जो गलतियां हुई, जिनकी वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ा. इस पर हम विचार विमर्श करेंगे और पूरी तैयारी के साथ 2024 चुनाव में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे'.
जटायू क्रूज एक साथ 100 लोग कर सकेंगे सफरः बता दें कि अयोध्या क्रूज लाइंस द्वारा संचालित जटायू क्रूज में एक साथ कुल 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यह क्रूज अयोध्या के संत तुलसीदास घाट से चलकर गुप्तार घाट तक करीब 9 किलोमीटर का सफर तय करेगा. इसके बाद गुप्तार घाट पर 20 मिनट विश्राम करने के बाद यह क्रूज वापस संत तुलसीदास घाट आएगा. इस दौरान लगभग 18 किलोमीटर का सफर 2 घंटे में यहा क्रूज तय करेगा. इस क्रूज में यात्रियों को पूर्वांचल के विभिन्न पकवान उपलब्ध होंगे. इसके अलावा क्रूज में मौजूद गाइड सरयू तट के किनारे स्थित विभिन्न मंदिरों का इतिहास और गुप्तार घाट के पौराणिक महत्व से भी पर्यटकों को अवगत कराएंगे.
यह भी पढ़े-घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह को भारी मतों के अंतर से हराया