अयोध्याः दीपोत्सव 2020 कार्यक्रम में लाखों दीप एक साथ जगमगाए. दीपों की रोशनी से राम की नगरी जगमगा उठी. दूसरी तरफ राम की पैड़ी पर आयोजित लेजर शो से भगवान राम की कथा का प्रदर्शन हुआ. दीपोत्सव पर वर्चुअल आतिशबाजी ने समां बांध दिया. अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव 2020 कार्यक्रम इस वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे का सामना करते हुए भी बेहद खास रहा. इस बार अयोध्या नगरी को एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का गौरव हासिल हुआ है.
एक दिन में कई भव्य आयोजनों की गवाह बनी अयोध्या
भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज दिन भर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. शुक्रवार की शाम अयोध्या के लिए बेहद खास रही. आज सुबह से ही राम नगरी में आस्था और अध्यात्म से जुड़े हुए आयोजन होने लगे. पहले भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसके बाद राम कथा पार्क में राम, लक्ष्मण और सीता के स्वरूप पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से उतरे. राम, लक्ष्मण और सीता का स्वागत सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. अगली कड़ी में श्री राम का राज्याभिषेक किया गया. राज्याभिषेक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाखों श्रद्धालुओं के साथ सरयू नदी की भव्य आरती की. इसी क्रम में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.
कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा
अयोध्या नगरी में दीपोत्सव का कार्यक्रम बेहद खास रहा. जगमगाते हुए लाखों दीपक और लेजर शो की चमक ने पूरी नगरी को एक खूबसूरत दृश्य में बदल दिया. दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान लेजर शो और वर्चुअल आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे. लेजर शो और वर्चुअल आतिशबाजी ने श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. श्रद्धालुओं ने वर्चुअल माध्यम से दर्शाए गए भगवान राम की कथा का खूब लुत्फ उठाया.
क्या बोले श्रद्धालु ?
राम नगरी में दीपोत्सव का कर्यक्रम धूम-धाम से हुआ. इस दौरान श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए. आयोजन में शामिल होने आए श्रद्धालु रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार कोरोना का खतरा जरूर था, लेकिन फिर भी ऐसा आयोजन हुआ, जिसकी उम्मीद नहीं थी. रुद्र प्रताप ने कहा कि हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार इस आयोजन को प्रत्येक वर्ष और भव्यता दे. कार्यक्रम में वालंटियर की भूमिका निभा रहे दिलीप तिवारी ने कहा कि हर वर्ष दीपोत्सव कार्यक्रम की भव्यता बढ़ती जा रही है. इस वर्ष कार्यक्रम में कई नई चीजें देखने को मिली है. दिलीप का कहना है कि अपने आप में यह बेहद खास अनुभव है. इस तरह के आयोजन अयोध्या को एक नई पहचान दे रहे हैं.
दीपोत्सव 2020 ने में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैश्विक पटल पर अपना नाम रोशन करने वाली अयोध्या नगरी ने एक बार फिर रिकार्ड बनाया. राम नगरी ने दीपोत्सव 2020 में सबसे अधिक दीपक जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दीपोत्सव आयोजन समिति ने एक साथ सर्वाधिक दीप जलाने का अपना खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 6 लाख 06 हजार 569 दीप श्रृंखला जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. शाम होते ही पूरी अयोध्या नगरी प्रकाशमय हो गई. राम की पैड़ी के तट पर असंख्य दीपों की माला जगमगाने लगी. दीपोत्सव के समय ऐसा प्रतीत हुआ मानों त्रेता युग की अयोध्या फिर से जीवंत हो गई हो. इस भव्य आयोजन के समय सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. सीएम योगी और राज्यपाल ने कार्यक्रम के आयोजकों और श्रद्धालुओं को बधाई दी.
इसे पढ़ें- दीपोत्सव 2020: 6 लाख दीयों से जगमगाई अयोध्या, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड