अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित चतुर्थ ऑनलाइन मेले के अंतर्गत जनपद अयोध्या में दो लाभार्थियों को 25-25 लाख रुपये का चेक दिया गया. हरभगवान सोनी को पेपर निर्माण और धनीराम वर्मा को तेल घानी उद्योग के लिए यह चेक दिया गया. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत यह चेक दिए.
योजना के तहत बांटे चेक
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दो लाभार्थी महेश प्रताप यादव को टेंट हाउस के लिए 10 लाख रुपये का चेक, मनीष कुमार पांडे को इलेक्ट्रॉनिक आइटम विनिर्माता के लिए 9 लाख रुपये का चेक और एक जनपद-एक उत्पाद योजना सेंटर के विनीता प्रजापति को गुढ़ व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपये का चेक दिया गया.
लाभार्थियों को दी टूलकिट
इसी के साथ ही एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों राघवेंद्र सिंह, शिव मोहन पांडे और अन्नपूर्णा को गुढ़ उत्पाद किट और विश्कर्मा श्रम टूलकिट योजना के तहत दो लाभार्थियों अर्जुन कुमार और रोशनी यादव को हलवाई किट दी गई.
चार लोगों को दिए स्वीकृत ऋण
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत दो लाभार्थी प्राची सिंह और अतुल वर्मा को 25-25 लाख रुपये के स्वीकृत ऋण का चेक और दो लाभार्थी मोहम्मद अरशद और आकाश गुप्ता को 10-10 लाख रुपये स्वीकृत ऋण का चेक प्रदान किया.
136 नए उद्यमियों को 16 करोड़ 72 लाख रुपये का ऋण
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अंतर्गत अब तक कुल 136 नए उद्यमियों को 16 करोड़ 72 लाख रुपये का ऋण, इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के अंतर्गत 6850 लोगों को 104 करोड़ 49 लाख रुपये का ऋण और मुद्रा योजना के अंतर्गत 2954 लाभार्थियों को 53.01 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया जा चुका है.