ETV Bharat / state

अयोध्या: यूपी की बसों में अब मिलेगा अयोध्या धाम का टिकट - ayodhya khabar

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में अब अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से ही मिलेगा. साथ ही जिला मुख्यालय स्थित फैजाबाद बस स्टेशन का नाम परिवहन विभाग के टिकट में अयोध्या कर दिया है. इसकी कवायद जमीनी धरातल पर अब दिखने भी लगी है.

etv bharat
यूपी की बसों में मिलेगा अयोध्या धाम का टिकट.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:16 AM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मामले में फैसला आने के बाद अब मंदिर निर्माण की तैयारियां भी जोरों पर हैं. वहीं परिवहन विभाग ने भी लोगों की इस खुशी को दोगुना कर दिया है. इसके तहत अब अयोध्या का टिकट, अयोध्या धाम के नाम से ही मिलेगा. इसकी कवायद जमीनी धरातल पर भी दिखने लगी है. दरअसल जिला मुख्यालय स्थित फैजाबाद बस स्टेशन का नाम परिवहन विभाग के टिकट में अयोध्या कर दिया गया है. वहीं सरकार की तरफ से पहले ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था.

अयोध्या धाम के नाम से बसों में मिलेगा टिकट.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी राजशेखर की ओर से जारी आदेश में अयोध्या धाम को लेकर बदलाव किए जाने लगे थे. परिवहन निगम ने बसों के ई-टिकट काटने का काम ईएमटी मशीन से किए जाने का जिम्मा प्राइवेट कंपनी ट्राइमेक्स को दिया है. परिवहन विभाग की ओर से निर्देश ट्राईमैक्स कंपनी का मुख्यालय मुंबई भेजा गया था. वहीं परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव भी कर दिए गए हैं, जिसके बाद जिला मुख्यालय स्थित अयोध्या बस डिपो का टिकट अब अयोध्या के नाम से और राम नगरी अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से बनाया जा रहा है.

केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से यह मांग समय-समय पर उठाई जाती रही है. हालांकि अभी तक प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से संत-महंतों की इस मांग पर कवायद आगे नहीं बढ़ पाई थी, लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संतों के मन की बात समझते हुए राम नगरी अयोध्या को अयोध्या धाम के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में पहला कदम उठाया है.

परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश पर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किया गया है. परिवहन निगम की ओर से अब अयोध्या बस डिपो का टिकट अयोध्या और राम नगरी अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से जारी किया जा रहा है.
-महेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मामले में फैसला आने के बाद अब मंदिर निर्माण की तैयारियां भी जोरों पर हैं. वहीं परिवहन विभाग ने भी लोगों की इस खुशी को दोगुना कर दिया है. इसके तहत अब अयोध्या का टिकट, अयोध्या धाम के नाम से ही मिलेगा. इसकी कवायद जमीनी धरातल पर भी दिखने लगी है. दरअसल जिला मुख्यालय स्थित फैजाबाद बस स्टेशन का नाम परिवहन विभाग के टिकट में अयोध्या कर दिया गया है. वहीं सरकार की तरफ से पहले ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था.

अयोध्या धाम के नाम से बसों में मिलेगा टिकट.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी राजशेखर की ओर से जारी आदेश में अयोध्या धाम को लेकर बदलाव किए जाने लगे थे. परिवहन निगम ने बसों के ई-टिकट काटने का काम ईएमटी मशीन से किए जाने का जिम्मा प्राइवेट कंपनी ट्राइमेक्स को दिया है. परिवहन विभाग की ओर से निर्देश ट्राईमैक्स कंपनी का मुख्यालय मुंबई भेजा गया था. वहीं परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव भी कर दिए गए हैं, जिसके बाद जिला मुख्यालय स्थित अयोध्या बस डिपो का टिकट अब अयोध्या के नाम से और राम नगरी अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से बनाया जा रहा है.

केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से यह मांग समय-समय पर उठाई जाती रही है. हालांकि अभी तक प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से संत-महंतों की इस मांग पर कवायद आगे नहीं बढ़ पाई थी, लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संतों के मन की बात समझते हुए राम नगरी अयोध्या को अयोध्या धाम के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में पहला कदम उठाया है.

परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश पर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किया गया है. परिवहन निगम की ओर से अब अयोध्या बस डिपो का टिकट अयोध्या और राम नगरी अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से जारी किया जा रहा है.
-महेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.