ETV Bharat / state

अयोध्या: हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हुई, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पोल से टकराकर पलट गई थी

अयोध्या में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज मार्ग पर शुक्रवार को हुए हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. शुक्रवार को ही एक और महिला की अस्पताल में मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

etv bharat
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 12:53 PM IST

अयोध्या: जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज मार्ग पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के निकट हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. शुक्रवार को इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई.

बता दें कि सभी श्रद्धालु गहनागन देवस्थान से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई थी. इसमें दो महिलाओं माधुरी पत्नी बीरेंद्र कुमार (20) और हुबराजी पत्नी पुदई (50) की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान लीलावती पत्नी अवधेश (47) की मौत हो गई.

इस हादसे में आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ मिल्कीपुर एसडीएम पहुंचे थे. पुलिस फोर्स और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का मुआयना कर हादसे की जानकारी ली थी. साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़े-ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की भीषण टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौत

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे इनायतनगर थाना क्षेत्र में अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित गहनागन देवस्थान पर दर्शन करने के बाद सुलतानपुर जिले के थाना धनपतगंज के ग्राम बिछौरा मजरे पीरों कला जा रहे थे. रास्ते में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज रोड पर चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की थी. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई थी. इस दौरान ट्रॉली पलट गई थी. गनीमत रही कि जब ट्रॉली पोल से टकराई, तब उस समय पोल में बिजली सप्लाई नहीं थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज मार्ग पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के निकट हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. शुक्रवार को इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई.

बता दें कि सभी श्रद्धालु गहनागन देवस्थान से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई थी. इसमें दो महिलाओं माधुरी पत्नी बीरेंद्र कुमार (20) और हुबराजी पत्नी पुदई (50) की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान लीलावती पत्नी अवधेश (47) की मौत हो गई.

इस हादसे में आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ मिल्कीपुर एसडीएम पहुंचे थे. पुलिस फोर्स और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का मुआयना कर हादसे की जानकारी ली थी. साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़े-ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की भीषण टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौत

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे इनायतनगर थाना क्षेत्र में अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित गहनागन देवस्थान पर दर्शन करने के बाद सुलतानपुर जिले के थाना धनपतगंज के ग्राम बिछौरा मजरे पीरों कला जा रहे थे. रास्ते में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज रोड पर चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की थी. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई थी. इस दौरान ट्रॉली पलट गई थी. गनीमत रही कि जब ट्रॉली पोल से टकराई, तब उस समय पोल में बिजली सप्लाई नहीं थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.