अयोध्या: अयोध्या नगर निगम छठे दीपोत्सव(Ayodhya 6th Diwali) की तैयारी में जुट गया है. इस बार राम की पैड़ी के अलावा अयोध्या के मंदिरों में भी दीप जलाए जाएंगे. दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की.
बैठक में भव्य दीपोत्सव मनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बार राम की पैड़ी पर 14 लाख 50 हजार दिए जलाए जाएंगे. यही नहीं राम जन्मभूमि परिसर में भी दीपोत्सव मनाया(Deepotsav in Ram Janmabhoomi complex) जाएगा. अयोध्या धाम के प्रमुख मंदिर हनुमानगढ़ी कनक भवन गुप्तार घाट समेत अन्य मंदिरों में भी दीपक जलाए जाएंगे. प्रमुख मंदिरों में 21-21 हजार दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है.
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि दीपोत्सव में रामलीला आतिशबाजी व लेजर शो भी आकर्षण का केंद्र होगा. दीपोत्सव के दौरान कई देशों की रामलीला का मंचन भी होगा. दीपोत्सव 23 अक्टूबर(Deepotsav 23 October) को मनाया जाएगा. राज्य सरकार पहले ही दीपोत्सव को प्रांतीय मेला का दर्जा दे चुकी है. दीपोत्सव में मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट भी मौजूद रहती है हालांकि मुख्य अतिथि को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. जल्द ही दीपोत्सव के मुख्य अतिथि की घोषणा की जाएगी. दीपोत्सव की भव्यता प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़ें:अयोध्या में 23 अक्टूबर मनेगा दीपोत्सव, 14.50 लाख दीये प्रज्ज्वलित कर बनेगा रिकार्ड
दीपोत्सव में रामलीला आतिशबाजी व लेजर शो आकर्षण का केंद्र तो होगा ही कई देशों की रामलीला का भी मंचन किया जाएगा. लेजर शो के जरिए राम की गाथा प्रदर्शित की जाएगी तो वही सरयू घाट पर रामायण कालीन दृश्य को भी दर्शाया जाएगा. महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि दीपोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इस बार फिर दीपोत्सव अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा.
यह भी पढ़ें:मेरठ में दिखा देव दीपावली सा नजारा, पीएम मोदी के स्वागत जलाए गए 10 लाख दीये