ETV Bharat / state

राम-जानकी विवाह की तैयारियां पूरी, कुछ ही देर में निकलेगी बारात - राम सीता विवाह

अयोध्या नगरी में श्रीराम और जानकी के विवाह को धूमधाम से मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस उत्सव को उत्साह के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है. आज शनिवार को विवाह पंचमी के दिन भव्य तरीके से राम बारात निकाली जाएगी. जानिए राम विवाह से जुड़ी कुछ खास बातें.

रामनगरी में मनाया जा रहा राम विवाह.
रामनगरी में मनाया जा रहा राम विवाह.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 1:19 PM IST

अयोध्या: पूरे जिले में राम विवाह की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्रीराम समेत सभी भाइयों को संगीत कार्यक्रम के बीच अयोध्या के मंदिरों में सीता-राम विवाह उत्सव के अवसर पर हल्दी लगाया गया. इसके बाद रामलीला के मंचन में मंत्रार्थ मंडपम में धूमधाम से सीता स्वयंवर हुआ, जिसमें भगवान श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़ा. इसके साथ ही मण्डपम के साथ ही कनक भवन, रंगमहल, दशरथ महल, जानकी महल, विअहुति भवन सहित 10 मंदिरों से अभी कुछ ही घंटे में भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकलेगी, जो देर रात मंदिरों में वापस पहुंचेगी. इसके बाद पूरी रात राम विवाह की रस्म अदायगी होगी.

रामनगरी में मनाया जा रहा राम विवाह.
कुछ अलग ही है इस उत्सव का आनंद
अयोध्या में भगवान श्रीराम श्री जानकी के विवाह का आनंद कण-कण में समाया हुआ है. स्वामी राम हर्षण दास की तपोभूमि मंत्रार्थ मंडपम में इस उत्सव का आनंद कुछ अलग ही है. यहां शिव संहिता के आधार पर सीता-राम विवाहोत्सव मनाया जा रहा है. मंदिर के संत प्रसिद्ध कथा वाचक मणिराम दास महाराज ने बताया कि मंदिर में भगवान को हल्दी लग गई है. शिव धनुष टूट चुका है. अब से कुछ ही घंटों में भगवान श्रीराम चारों भैया की बारात धूमधाम से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी, जो वापस मंदिरों में आकर राम विवाह आरंभ होगा और पूरी रात चलेगा.

इन दस मंदिरों से निकलेगी राम बारात
राम बारात कनक भवन, रंगमहल, दशरथ महल, विअहुति भवन, जानकी महल, कोहबर भवन आदि 10 मंदिरों से हाथी-घोड़े व रथों पर राम बारात निकलेगी और नगर भ्रमण करेगी. बारात का लव-कुश मंदिर, अशर्फी भवन चौराहा, राजगोपाल मंदिर के सामने सहित कई स्थानों पर आरती कर स्वागत किया जाएगा.

इन मंदिरों में होगा विवाह का उत्सव
श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला आदि कई ऐसे मंदिर हैं, जहां सीताराम विवाह का उल्लास पूरी रात रहेगा. हालांकि इन मंदिरों से राम बारात निकलने की परंपरा नहीं है. श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि मंदिर में शाम आठ बजे के बाद सीताराम विवाह का उत्सव मनेगा. इसके लिए मंडप तैयार हो चुका है.
रंगमहल में है दस द्वार का विवाह मंडप
रंगमहल मंदिर में दस द्वार वाला लकड़ी का राम विवाह मंडप है. महंत राम शरण दास के अनुसार यह मंडप करीब 200 वर्ष पुराना है, जो केवल राम विवाह के समय लगाया जाता है. इसे केवल विवाह के लिए बनाया गया था. इस मंडप में दस दरवाजे है, जिसमें आज रात श्रीजानकी जी चारों बहनों का विवाह श्रीराम के चारों भाइयों से होगा.
इस समय निकलेगी बारात
सबसे पहले दोपहर तीन बजे मंत्रार्थ मंडपम, 3 बजकर 30 मिनट विअहुति भवन, चार बजे दशरथ महल, पांच बजे रंगमहल, शाम छह बजे जानकी महल से बारात निकलेगी. इस दौरान नया घाट से लेकर श्रीराम अस्पताल तक पूरा मार्ग कई घंटे जाम रहता है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राम बारात को लेकर सुरक्षा की बेहद कड़ी व्यवस्था की गई है. एसपी सिटी विजयपाल सिंह के अनुसार सभी बारातों की सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी को लगाया गया है. अन्य आवश्यक व्यवस्था भी की गई है.
पूरी अयोध्या में उल्लास
राम विवाह को लेकर पूरी अयोध्या में उल्लासपूर्ण माहौल है. श्रीरामवल्लभाकुंज के गर्भगृह को भव्य रूप से सजाया गया है. कनक भवन, रंग महल, सियाराम किला, दशरथ महल आदि मंदिरों के गर्भ गृह को भव्य तरीके से सजाया गया है. विग्रहों को नवीन वस्त्रों के साथ दिव्य आभूषण भी पहनाए गए हैं. सरयू घाटों से लेकर रामलला की चौखट तक हर जगह उल्लास दिख रहा है.
सीताराम विवाहोत्सव के लिए श्रद्धालुओं का समूह पंहुच चुका है. वे मंदिरों में ठहरे हुए हैं. सभी को उस पल का इंतजार है, जब वे श्रीराम का दूल्हे के रूप में दर्शन कर जीवन धन्य कर सकें. महापौर ऋषिकेश उपाध्याय कहते हैं कि धन्य हैं. वह जीवन जो रामजी के इस दिव्य स्वरूप का दर्शन प्राप्त कर सकें.

अयोध्या: पूरे जिले में राम विवाह की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्रीराम समेत सभी भाइयों को संगीत कार्यक्रम के बीच अयोध्या के मंदिरों में सीता-राम विवाह उत्सव के अवसर पर हल्दी लगाया गया. इसके बाद रामलीला के मंचन में मंत्रार्थ मंडपम में धूमधाम से सीता स्वयंवर हुआ, जिसमें भगवान श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़ा. इसके साथ ही मण्डपम के साथ ही कनक भवन, रंगमहल, दशरथ महल, जानकी महल, विअहुति भवन सहित 10 मंदिरों से अभी कुछ ही घंटे में भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकलेगी, जो देर रात मंदिरों में वापस पहुंचेगी. इसके बाद पूरी रात राम विवाह की रस्म अदायगी होगी.

रामनगरी में मनाया जा रहा राम विवाह.
कुछ अलग ही है इस उत्सव का आनंद
अयोध्या में भगवान श्रीराम श्री जानकी के विवाह का आनंद कण-कण में समाया हुआ है. स्वामी राम हर्षण दास की तपोभूमि मंत्रार्थ मंडपम में इस उत्सव का आनंद कुछ अलग ही है. यहां शिव संहिता के आधार पर सीता-राम विवाहोत्सव मनाया जा रहा है. मंदिर के संत प्रसिद्ध कथा वाचक मणिराम दास महाराज ने बताया कि मंदिर में भगवान को हल्दी लग गई है. शिव धनुष टूट चुका है. अब से कुछ ही घंटों में भगवान श्रीराम चारों भैया की बारात धूमधाम से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी, जो वापस मंदिरों में आकर राम विवाह आरंभ होगा और पूरी रात चलेगा.

इन दस मंदिरों से निकलेगी राम बारात
राम बारात कनक भवन, रंगमहल, दशरथ महल, विअहुति भवन, जानकी महल, कोहबर भवन आदि 10 मंदिरों से हाथी-घोड़े व रथों पर राम बारात निकलेगी और नगर भ्रमण करेगी. बारात का लव-कुश मंदिर, अशर्फी भवन चौराहा, राजगोपाल मंदिर के सामने सहित कई स्थानों पर आरती कर स्वागत किया जाएगा.

इन मंदिरों में होगा विवाह का उत्सव
श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला आदि कई ऐसे मंदिर हैं, जहां सीताराम विवाह का उल्लास पूरी रात रहेगा. हालांकि इन मंदिरों से राम बारात निकलने की परंपरा नहीं है. श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि मंदिर में शाम आठ बजे के बाद सीताराम विवाह का उत्सव मनेगा. इसके लिए मंडप तैयार हो चुका है.
रंगमहल में है दस द्वार का विवाह मंडप
रंगमहल मंदिर में दस द्वार वाला लकड़ी का राम विवाह मंडप है. महंत राम शरण दास के अनुसार यह मंडप करीब 200 वर्ष पुराना है, जो केवल राम विवाह के समय लगाया जाता है. इसे केवल विवाह के लिए बनाया गया था. इस मंडप में दस दरवाजे है, जिसमें आज रात श्रीजानकी जी चारों बहनों का विवाह श्रीराम के चारों भाइयों से होगा.
इस समय निकलेगी बारात
सबसे पहले दोपहर तीन बजे मंत्रार्थ मंडपम, 3 बजकर 30 मिनट विअहुति भवन, चार बजे दशरथ महल, पांच बजे रंगमहल, शाम छह बजे जानकी महल से बारात निकलेगी. इस दौरान नया घाट से लेकर श्रीराम अस्पताल तक पूरा मार्ग कई घंटे जाम रहता है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राम बारात को लेकर सुरक्षा की बेहद कड़ी व्यवस्था की गई है. एसपी सिटी विजयपाल सिंह के अनुसार सभी बारातों की सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी को लगाया गया है. अन्य आवश्यक व्यवस्था भी की गई है.
पूरी अयोध्या में उल्लास
राम विवाह को लेकर पूरी अयोध्या में उल्लासपूर्ण माहौल है. श्रीरामवल्लभाकुंज के गर्भगृह को भव्य रूप से सजाया गया है. कनक भवन, रंग महल, सियाराम किला, दशरथ महल आदि मंदिरों के गर्भ गृह को भव्य तरीके से सजाया गया है. विग्रहों को नवीन वस्त्रों के साथ दिव्य आभूषण भी पहनाए गए हैं. सरयू घाटों से लेकर रामलला की चौखट तक हर जगह उल्लास दिख रहा है.
सीताराम विवाहोत्सव के लिए श्रद्धालुओं का समूह पंहुच चुका है. वे मंदिरों में ठहरे हुए हैं. सभी को उस पल का इंतजार है, जब वे श्रीराम का दूल्हे के रूप में दर्शन कर जीवन धन्य कर सकें. महापौर ऋषिकेश उपाध्याय कहते हैं कि धन्य हैं. वह जीवन जो रामजी के इस दिव्य स्वरूप का दर्शन प्राप्त कर सकें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.