अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार की योजना इन्वेस्टर्स समिट- 2 का आयोजन रविवार को सरकार की तरफ से किया जा रहा है. इस ग्रैंड सेरेमनी आयोजन में देश-विदेश के कई बड़े बिजनेसमैन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स को लाना और रोजगार को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के दौरान अयोध्या की दो कलाकार लड़कियों का एक समूह स्वागत गीत के माध्यम से शिरकत करेगा.
इन्वेस्टर्स समिट में अवधी क्षेत्र की प्रस्तुति-
- अयोध्या की अवधि गायन और लोक नृत्य कला के माध्यम से देश-विदेश के मेहमानों का स्वागत किया जाएगा.
- अयोध्या की दो कलाकार लड़कियों का समूह एक स्वागत गीत प्रस्तुत करेगा.
- स्वागत गीत में अमित शाह को भगवान श्री राम की प्रतिमूर्ति के रूप में दिखाया गया है.
- कलाकार लड़कियों का समूह भगवान श्री राम का नाम लेकर कार्यक्रम की शुरुआत करेगा.
हमारे लिए इतने बड़े बड़े लोगों के सामने परफॉर्म करना ही गर्व की बात है. हमें गृह मंत्री अमित शाह के सामने अवध को प्रस्तुत करने का मौका मिला, ये हमारे लिए भाग्य की बात होगी.
प्रकृति यादवहमारे साथ इस ग्रुप में सभी लड़कियां ही हैं. ये एक बड़ी बात है कि बाधाएं तोड़कर लड़कियां आगे बढ़ रही हैं और अपनी मिट्टी को अपनी पहचान को आगे बढ़ा रही हैं.
प्रतिमा यादव, अवधि गायिकाहम लोगों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. सबसे बड़ी बात है कि पूरी दुनिया के बिजनेस से जुड़े बड़े लोग यहां हैं. निश्चित तौर पर इससे उत्तर प्रदेश का बहुत भला होगा.
इला शुक्ला, सहयोगीये ऐसा मौका है जब लोगों में बस प्रदेश को आगे बढ़ाने की बात हो रही है. इससे अब लगता है कि प्रदेश में जरूर विकास होगा. हम जैसे क्षेत्रीय छोटे कलाकारों को पहली बार इतना बड़ा मंच मिला है.
आराधना, सहयोगी