ETV Bharat / state

बोले सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, योगी सरकार ने किया किसानों के साथ धोखा

समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अवधेश प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही सरकारें हर मोर्चे पर विफल रही हैं. वहीं, छुट्टा जानवरों से हो रहे किसानों के नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों से बचा हुआ धान अब किसानों के घर आया है. लेकिन धान क्रय केंद्रों पर किसानों की धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. सभी धान क्रय केंद्र बंद पड़े हुए हैं. किसान परेशान है.

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद
सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:41 AM IST

अयोध्या: समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अवधेश प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही सरकारें हर मोर्चे पर विफल रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश समेत प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. वहीं, छुट्टा जानवरों से हो रहे किसानों के नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों से बचा हुआ धान अब किसानों के घर आया है. लेकिन धान क्रय केंद्रों पर किसानों की धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. सभी धान क्रय केंद्र बंद पड़े हुए हैं. किसान परेशान है. किसान को अगली फसल बोने के लिए पैसों की जरूरत है. किसानों को अपने बच्चों के लिए गर्म कपड़े लेने हैं.

बच्चों की शादी करनी है. लेकिन प्रदेश सरकार किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है. किसानों का उनके गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से झूठे बयान दिए जा रहे हैं.

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद

इसे भी पढ़ें -सोनभद्र में रहस्यमय बीमारी का प्रकोप, 3 महीने में 50 लोगों की मौत

वहीं, सपा नेता ने टीईटी परीक्षा मामले पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह टीईटी का पेपर सरकार में बैठे लोगों ने ही लीक करवाया है. टीईटी परीक्षा में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. इस सरकार ने 21 लाख से अधिक नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अवधेश प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही सरकारें हर मोर्चे पर विफल रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश समेत प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. वहीं, छुट्टा जानवरों से हो रहे किसानों के नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों से बचा हुआ धान अब किसानों के घर आया है. लेकिन धान क्रय केंद्रों पर किसानों की धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. सभी धान क्रय केंद्र बंद पड़े हुए हैं. किसान परेशान है. किसान को अगली फसल बोने के लिए पैसों की जरूरत है. किसानों को अपने बच्चों के लिए गर्म कपड़े लेने हैं.

बच्चों की शादी करनी है. लेकिन प्रदेश सरकार किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है. किसानों का उनके गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से झूठे बयान दिए जा रहे हैं.

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद

इसे भी पढ़ें -सोनभद्र में रहस्यमय बीमारी का प्रकोप, 3 महीने में 50 लोगों की मौत

वहीं, सपा नेता ने टीईटी परीक्षा मामले पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह टीईटी का पेपर सरकार में बैठे लोगों ने ही लीक करवाया है. टीईटी परीक्षा में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. इस सरकार ने 21 लाख से अधिक नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.