ETV Bharat / state

डाभा सेमर में सभी को मिला इलाज, आम हो या खास - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 दीप शिखा चौधरी

यूपी के अयोध्या जिले में अवध विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग और विश्वविद्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने ग्राम डाभा सेमर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:17 PM IST

अयोध्या: जिले के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग और विश्वविद्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने ग्राम डाभा सेमर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने किया.

150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई
शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही 150 लोगों के ब्लड प्रेशर, पल्स, शुगर और एनीमिया आदि की जांच की गई. निःशुल्क दवाई वितरित की गई.

देश की 70 प्रतिशत आबादी गांव में करती है निवास
प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि देश की 70 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है. गांव के निवासी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है. गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर ही वे अपना उपचार करवाते है. शिविरों के माध्यम से ग्रामवासियों की प्राथमिक स्तर पर जांच की जाएगी और उनका इलाज संभव हो सकेगा.

समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहें
विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए. समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधित जांच कराते रहना चाहिए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डाॅ. दीप शिखा चौधरी ने कुलपति प्रो. सिंह का बुके भेंटकर स्वागत किया. समाजकार्य विभाग के समन्वयक डॉ. विनय मिश्र और डॉ. दिनेश सिंह ने कुलपति को स्वामी विवेकानंद का चित्र भेंट किया.

शिविर का संचालन डाॅ. विनय मिश्र ने किया. डाॅ. दिनेश सिंह ने शिविर में आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया. शिविर में डॉ. दीपशा मिश्रा, डॉ. अरुण पटेल, डॉ. गरिमा गौतम, डॉ. विवेक वर्मा सहित विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

अयोध्या: जिले के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग और विश्वविद्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने ग्राम डाभा सेमर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने किया.

150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई
शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही 150 लोगों के ब्लड प्रेशर, पल्स, शुगर और एनीमिया आदि की जांच की गई. निःशुल्क दवाई वितरित की गई.

देश की 70 प्रतिशत आबादी गांव में करती है निवास
प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि देश की 70 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है. गांव के निवासी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है. गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर ही वे अपना उपचार करवाते है. शिविरों के माध्यम से ग्रामवासियों की प्राथमिक स्तर पर जांच की जाएगी और उनका इलाज संभव हो सकेगा.

समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहें
विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए. समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधित जांच कराते रहना चाहिए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डाॅ. दीप शिखा चौधरी ने कुलपति प्रो. सिंह का बुके भेंटकर स्वागत किया. समाजकार्य विभाग के समन्वयक डॉ. विनय मिश्र और डॉ. दिनेश सिंह ने कुलपति को स्वामी विवेकानंद का चित्र भेंट किया.

शिविर का संचालन डाॅ. विनय मिश्र ने किया. डाॅ. दिनेश सिंह ने शिविर में आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया. शिविर में डॉ. दीपशा मिश्रा, डॉ. अरुण पटेल, डॉ. गरिमा गौतम, डॉ. विवेक वर्मा सहित विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.