अयोध्या: आगामी 29 अगस्त को राम नगरी अयोध्या में रामायण कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शिरकत करने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं. जिसको लेकर जिले भर में उनके भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है. राम नगरी अयोध्या में चल रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए योगी सरकार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी भी बुधवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया. बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन अयोध्या से जब राष्ट्रपति राम नगरी की तरफ निकले तो सभी मार्गों पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सहित राम नगरी को खूबसूरत ढंग से सजाया जाए.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि 29 अगस्त के सभी कार्यक्रम के हर पॉइंट की रुपरेखा तय की जा रही है. चर्चा करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. 29 अगस्त को महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अयोध्या के दौरे पर हैं. पर्यटन मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दर्शन पूजन के बाद वह राम कथा पार्क में रामायण कांक्लेव का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि महामहिम के आगमन के 12 घंटे पूर्व अयोध्या धाम को सील कर दिया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
यह है राष्ट्रपति का कार्यक्रम
बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त से लेकर 29 अगस्त उत्तर प्रदेश यात्रा पर रहेंगे. राष्ट्रपति 26 अगस्त को भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. 27 अगस्त को लखनऊ में सैनिक स्कूल की हीरक जयंती वर्ष पर पोस्टल स्टांप का विमोचन करेंगे. 1000 क्षमता वाले स्कूल के ऑडिटोरियम का भी अनावरण करेंगे. इसके अलावा वे मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में छात्राओं के लिए छात्रावास की भी आधारशिला रखेंगे. सैनिक स्कूल के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद की बड़ी प्रतिमा का अनावरण भी राष्ट्रपति करेंगे. 28 अगस्त को राष्ट्रपति गोरखपुर जाएंगे और वहां पर आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन का उद्घाटन भी करेंगे. 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह नौ बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे. करीब 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. उसी दिन राष्ट्रपति लखनऊ वापस आ जाएंगे और राजभवन में रात्रि प्रवास के बाद 30 अगस्त को सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.