अयोध्या: लाॅकडाउन के चलते अयोध्या में संतों ने चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन न करने का निर्णय लिया है. मंदिरों में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को पूरी तरह श्रद्धालुओं की भीड़ से मुक्त रखा गया है. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने चैत्र नवरात्र के दौरान अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में होने वाले अनुष्ठान का लाइव प्रसारण करने की मांग की है.
हर वर्ष राम नगरी अयोध्या में चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन किया जाता था, जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना और लाॅकडाउन को देखते हुए अयोध्या के संत समाज ने राम नगरी में विशेष आयोजन न करने का निर्णय लिया है.
अयोध्या के मंदिरों समेत सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सन्नाटा है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में रामलला के जन्म उत्सव और सभी प्रमुख मंदिरों में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान के लाइव प्रसारण कराने की व्यवस्था करने की मांग की है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए दैवीय शक्तियों का आह्वान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगों को प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे तक राम नाम जप करना चाहिए.
शरज शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का सम्मान करते हुए अयोध्या में धार्मिक अनुष्ठान को भीड़ से मुक्त रखा गया है, लेकिन अयोध्या पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं का शासन और प्रशासन को आदर करना चाहिए. अयोध्या के प्रमुख मठ, मंदिरों में पूजन अर्चन के कार्यक्रम का प्रसारण लाइव करना चाहिए, ऐसे में घर बैठे श्रद्धालु दर्शन का लाभ उठा सकेंगे.
रामलला के गर्भगृह में होने वाले अनुष्ठान, हनुमान गढ़ी, कालेराम मंदिर और नागेश्वर नाथ मंदिर समेत अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में होने वाले विशेष अनुष्ठान को लाइव कराना चाहिए. राम लला की आरती प्रतिदिन लाइव प्रसारित की जाए.