अयोध्या : जिले के मवई ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत को एंटी करप्शन की टीम ने ग्राम प्रधान से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एडीओ ने ये रुपये सामुदायिक केंद्र का भवन बनाने के लिए आए रुपये को जारी करने के लिए मांगे थे. ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी. इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर एडीओ पंचायत को पकड़ लिया. मवई थाने में एडीओ पंचायत के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है.
एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के मुताबिक मवई ब्लॉक के अशरफ नगर गांव में सामुदायिक केंद्र का भवन बनाने के लिए राज्य सरकार ने 4 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार ये रुपये आंवटित नहीं कर रहा था. उसने ग्राम प्रधान से इसके लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी थी. उसका कहना था कि जब तक रुपये नहीं मिलेंगे, वह रकम नहीं निकलने देगा. इससे परेशान होकर लालता प्रसाद से इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी.
इसके बाद टीम ने एडीओ पंचायत को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद बुधवार को ग्राम प्रधान रुपये लेकर पहुंच गए. एंटी करप्शन की टीम भी पहुंच गई. इसके बाद ग्राम प्रधान ने जैसे ही रुपये एडीओ पंचायत को थमाए, टीम ने पहुंचकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी एंटी करप्शन टीम ने 2 महीने के अंदर एक कानूनगो और एक लेखपाल को भी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में ईंट हटाने के विवाद को लेकर दो परिवार में चले लाठी-डंडे और हॉकी, मारपीट का वीडियो वायरल