ETV Bharat / state

रामनवमी पर श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे अयोध्या दर्शन, जानिए कितना है किराया? - हेलीकॉप्टर से करे अयोध्या के दर्शन

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या आने वाले राम भक्तों श्रद्धालुओं को एक अनूठी सौगात दी है. श्रद्धालु अब हेलीकॉप्टर के जरिए राम नगरी अयोध्या का हवाई दर्शन कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:58 PM IST

अयोध्या/लखनऊ: राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालु आसमान से पूरी अयोध्या नगरी के दर्शन व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. पर्यटन विभाग ने इसके लिए अयोध्या में ज्वायराइड हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की है. इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड व हेरिटेज एवीएशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है.

प्रति व्यक्ति 3000 तय हुआ है किराया: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड रामनवमी से अगले 15 दिनों तक अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करेगा. अयोध्या दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवा से ज्वायराइड के लिए प्रति व्यक्ति 3000 किराया तय किया गया है. कोई भी यात्री तय किराया चुका कर 8 मिनट तक हेलीकॉप्टर से अयोध्या में भगवान श्री राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकता है. ज्वायराइड सेवा का लुफ्त उठाने के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया रामनवमी से शुरू हो रही है. पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर का आसमान से दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी, छोटी छावनी, बड़ी छावनी, लक्ष्मण किला, सुग्रीव किला आदि के भी दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा.


बुकिंग के लिए जारी किए गए नंबर: पर्यटन मंत्री ने जयवीर सिंह ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर सेवा अयोध्या के नया घाट स्थित उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की इकाई सरयू गेस्ट हाउस के सामने से संचालित की जाएगी. हेलीकॉप्टर सेवा का लुफ्त उठाने के लिए श्रद्धालु फोन के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं. श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर 9412526465 व 7011410216 पर फोन कर अपना पंजीकरण कराना होगा. पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा में भी इसी तरह की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है. इसके अलावा अगले चरण में राजधानी लखनऊ व वाराणसी में भी ज्वायराइड हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. लखनऊ में इसके लिए रमाबाई अंबेडकर मैदान के पास जमीन पर्यटन विभाग को एलॉट कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन के संयुक्त प्रयास से 28 मार्च से यह सेवा शुरू की गई है. अयोध्या के सरयू तट के किनारे बने सभी अतिथि निवास के पास बने हेलीपैड से सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक या हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. इस हवाई यात्रा का लाभ लेने के लिए सरयू अतिथि निवास पर टिकट काउंटर बनाया गया है. जहां पर प्रत्येक व्यक्ति को टिकट उपलब्ध है. जाहिर तौर पर पर्यटन विभाग की यह योजना अयोध्या में पर्यटन विकास को नई रफ्तार देगी.

यह भी पढ़ें:Ram Navami 2023 : बनारसी बिनकारी में सजा राम दरबार, रामनवमी पर ऑर्डरों की भरमार

अयोध्या/लखनऊ: राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालु आसमान से पूरी अयोध्या नगरी के दर्शन व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. पर्यटन विभाग ने इसके लिए अयोध्या में ज्वायराइड हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की है. इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड व हेरिटेज एवीएशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है.

प्रति व्यक्ति 3000 तय हुआ है किराया: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड रामनवमी से अगले 15 दिनों तक अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करेगा. अयोध्या दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवा से ज्वायराइड के लिए प्रति व्यक्ति 3000 किराया तय किया गया है. कोई भी यात्री तय किराया चुका कर 8 मिनट तक हेलीकॉप्टर से अयोध्या में भगवान श्री राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकता है. ज्वायराइड सेवा का लुफ्त उठाने के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया रामनवमी से शुरू हो रही है. पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर का आसमान से दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी, छोटी छावनी, बड़ी छावनी, लक्ष्मण किला, सुग्रीव किला आदि के भी दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा.


बुकिंग के लिए जारी किए गए नंबर: पर्यटन मंत्री ने जयवीर सिंह ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर सेवा अयोध्या के नया घाट स्थित उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की इकाई सरयू गेस्ट हाउस के सामने से संचालित की जाएगी. हेलीकॉप्टर सेवा का लुफ्त उठाने के लिए श्रद्धालु फोन के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं. श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर 9412526465 व 7011410216 पर फोन कर अपना पंजीकरण कराना होगा. पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा में भी इसी तरह की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है. इसके अलावा अगले चरण में राजधानी लखनऊ व वाराणसी में भी ज्वायराइड हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. लखनऊ में इसके लिए रमाबाई अंबेडकर मैदान के पास जमीन पर्यटन विभाग को एलॉट कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन के संयुक्त प्रयास से 28 मार्च से यह सेवा शुरू की गई है. अयोध्या के सरयू तट के किनारे बने सभी अतिथि निवास के पास बने हेलीपैड से सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक या हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. इस हवाई यात्रा का लाभ लेने के लिए सरयू अतिथि निवास पर टिकट काउंटर बनाया गया है. जहां पर प्रत्येक व्यक्ति को टिकट उपलब्ध है. जाहिर तौर पर पर्यटन विभाग की यह योजना अयोध्या में पर्यटन विकास को नई रफ्तार देगी.

यह भी पढ़ें:Ram Navami 2023 : बनारसी बिनकारी में सजा राम दरबार, रामनवमी पर ऑर्डरों की भरमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.