अयोध्या: लाॅकडाउन के दूसरे चरण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रमुख क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. जिलाधिकारी अनुज झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने अब खुद कमान संभाल रखी है. वहीं जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि 3 मई तक पूरी तरह लागू रहेगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लाॅकडाउन का दूसरा चरण जारी है. गनीमत है कि अब तक आयोध्या में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है. हालांकि, यहां अब तक 11 जमाती क्वारंटाइन किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद प्रशासन पहले से अधिक सख्त हो गया है. पहले चरण में 8089 वाहनों का चालान किया जा चुका है. वहीं 951 वाहन सीज किए हैं. नियमों के उल्लंघन पर 3 लाख 46 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है.
लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद अब प्रशासन जिले में पूरी तरह सतर्क है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पर भी कड़ी नजर है. रूट मार्च के जरिए लोगों को नियमों की अवहेलना करने पर शक्ति का संदेश दिया जा रहा है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा है कि लाॅकडाउन को लेकर केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है. इसके लिए 24 घंटे तत्पर रहने के लिए अधिकारियों को ब्रीफ किया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि लोगों के मन में यह आशंका उत्पन्न नहीं होनी चाहिए कि 20 तारीख के बाद लाॅकडाउन में ढील दी जाएगी. लाॅकडाउन को पूरी तरह 3 मई तक बढ़ाया गया है.
उन्होंने कहा कि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित कराई जा रही है. इसके लिए दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. अब तक जिले में 200 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं, लेकिन इसमें से कोई भी कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. आगे भी संदिग्धों को लेकर जांच कराई जा रही है.