अयोध्या: उत्तर प्रदेश के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण का अपर मुख्य सचिव टी वेंकटेश ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पैड़ी के घाटों के एक्सटेंशन का कार्य जारी है. इसके लिए बजट पास करने का कार्य प्रोसेस में है. जल्द ही बजट की राशि रिलीज कर दी जाएगी.
राम नगरी पहुंचे अपर मुख्य सचिव व नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के साथ जनपद में मनरेगा के तहत हो रहे वृक्षारोपण के कार्यों का निरीक्षण किया. जनपद में अब तक 34 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. वृक्षारोपण का कार्य लक्ष्य के बेहद नजदीक है. वृक्षारोपण के साथ जियो टैगिंग, ऑनलाइन एंट्री और डॉक्यूमेंटेशन का काम भी किया जा रहा है.
वृक्षारोपण के निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव ने राम की पैड़ी के विकास कार्यों का अवलोकन किया. आपको बता दें कि राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण का कार्य योगी सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन के चलते पैड़ी के घाटों का एक्सटेंशन का कार्य प्रभावित हुआ था, जिसे अब पुनः शुरू करने की बात कही जा रही है.
राम की पैड़ी पर अच्छा कार्य हुआ है. घाटों के एक्सटेंशन के कार्य के लिए बजट रिलीज करने की प्रक्रिया प्रोसेस में है. जल्द ही प्रस्तावित बजट के लिए राशि अवमुक्त कर दी जाएगी, जिससे राम की पैड़ी के शेष कार्य पूरे हो जाएंगे.
-टी वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव