अयोध्या: पत्नी और उसके प्रेमी पर बम फेंकने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया था. पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद आरोपी पति तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ में जुट गई है.
पत्नी और उसके प्रेमी पर बम फेंकने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
- मामला अयोध्या के कारसेवकपुरम के पास रामघाट कांशीराम कालोनी का है.
- 1 फरवरी को बमबाजी की घटना में दो लोग घायल हो गए थे.
- जयकिशन ने अपनी पत्नी कोमल और उसके साथी मनोज पर देसी बम से हमला किया था.
- हमले में घायल मनोज के हाथ में गहरी चोट लगी थी.
- इंफेक्शन के चलते चिकित्सकों को उसका हाथ काटना पड़ा था.
जयकिशन पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसे अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
-अमर सिंह, क्षेत्राधिकारी
इसे भी पढ़ें- बस्ती जिला बनेगा वशिष्ठ नगर, जिलाधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव