लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या से ही चंदा चोरों की सरकार की विदाई का रास्ता निकलेगा. यही यात्रा तय करेगी कि उत्तर प्रदेश में चंदा चोरी और पानी चोरी का घोटाला करने वालों के सरकार की अब कोई जरूरत नहीं है. पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी को मजबूती देने के लिए राज्य कार्यकारिणी का विस्तार किया है. प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की संस्तुति के बाद सोमवार को सभाजीत सिंह दो नए प्रदेश सचिव और इतने ही प्रवक्ताओं के नाम घोषित किए.
सभाजीत सिंह ने बताया कि विकास पटेल (प्रयागराज) और राम लखन कोरी (रायबरेली) को प्रदेश सचिव बनाया गया है. आतिर हुसैन (संभल) एवं शेखर कुमार (लखनऊ) प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए गए हैं. पार्टी के साथी पूरी निष्ठा के साथ प्रदेश से चंदा चोरों और पानी चोरों की सरकार की विदाई के लिए काम कर रहे हैं. उनके इन्हीं कामों को देखते हुए प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की संस्तुति के बाद इन साथियों को नई जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें- संतो के अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर ओवैसी, जनसभा के बैनर पर जिले का नाम लिखा गया 'अयोध्या'
विकास पटेल और राम लखन कोरी अपने अनुभव का इस्तेमाल करके प्रदेश सचिव के रूप में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को नई मजबूती देने का काम करेंगे तो वहीं आदिल हुसैन और शेखर कुमार बतौर प्रदेश प्रवक्ता विभिन्न मंचों पर पार्टी की बात रखने का काम करने के साथ दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह यूपी में फ्री पानी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बेहतर स्कूल और अस्पतालों का मुद्दा जन-जन तक पहुंचाने का भी काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- SP नेता आजम खान को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका, राज्य में निहित होगी जौहर ट्रस्ट की 12.50 एकड़ जमीन