अयोध्याः अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सोमवार सुबह ट्रेन से कटा हुआ एक शव मिला. जीआरपीएफ के जवानों में क्षति-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रविवार रात से घर से लपता था. परिजनों ने इसकी गुमशदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.
मृतक आलोक तिवारी शहर की कौशलपुरी कॉलोनी के रहने वाले थे. आलोक तिवारी वेस्टर्न मेडिकल एजेंसी के रूप में अपना व्यवसाय करते थे. बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से अवसाद में थे, जिसके कारण वह अक्सर अपनी जान देने की बात करते थे. शनिवार को भी उन्होंने अयोध्या के सरयू नदी में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया था. लेकिन उस समय घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें मरने से बचा लिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया था.
पढ़ेंः चन्दौली में फल विक्रेता को गोली मारने वाले दो युवक गिरफ्तार
रविवार की देर रात आलोक तिवारी फिर लापता हो गए और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सरयू एक्सप्रेस से कटकर उन्होंने अपनी जान दे दी. शुरुआती दौर में पुलिस मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं कर पाई थी. लेकिन शाम ढलते-ढलते मृतक की पहचान आलोक तिवारी के रूप में हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप