अयोध्या: माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी द्वारा बोर्ड 2020-21 की परीक्षा आगामी सत्र में होनी है. इस परीक्षा के संचालन, परीक्षा केंद्र/विद्यालयों की भौतिक संसाधनो की उपलब्धता और फीडिंग के लिए डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इस बैठक में जनपद के उप जिलाधिकारीगण, लोक निर्माण विभाग के अभियन्तागण, प्रधानाध्यापक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
जिले में बनेंगे कुल 419 परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरे जनपद में कुल 419 परीक्षा केन्द्र बनेंगे, जिसमें रूदौली में 52, बीकापुर में 74, मिल्कीपुर में 132, सदर में 107 और सोहावल शामिल हैं. इन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे रिकार्डर सहित लगाए जाएंगे. इसकी जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी स्तर की कमेटी 18 दिसम्बर 2020 तक चेक करते हुए रिर्पोट जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करा देगी. इसके आधार पर इस सूचना को अपलोड किया जाएगा.
कोरोना के खतरे को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर खास व्यस्वथाएं की जाएंगी.
अधिकारियों को दिए गए व्यवस्था को अंतिम रूप देने के निर्देश
बोर्ड परीक्षा को लेकर विद्यालयो में हाईस्पीड इन्टरनेट और राउटर की व्यवस्था की रिर्पोट भी जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों को भेजनी होगी. इसकी सूची/चेक लिस्ट बैठक में मौजूद अधिकारियो को दी गई है और इसकी आख्या शीघ्र से शीघ्र देने के निर्देश भी दिए गए हैं.