ETV Bharat / state

कोविड वैक्सिनेशन शुरू होने से पहले अयोध्या में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार - अयोध्या समाचार

यूपी के अयोध्या में बीते वर्ष मार्च माह से लेकर अब तक 3,47,957 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 3,38,465 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है. वहीं 11 जनवरी तक जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,950 रही है. जबकि ठीक मरीजों की संख्या 7,677 रही है. वहीं वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 157 हैं.

अयोध्या में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
अयोध्या में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:22 PM IST

अयोध्या: एक तरफ देश के 10 बड़े राज्यों में बर्ड फ्लू की आहट ने केंद्र और राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है. वहीं 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है. भले ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब कम हो गई है, लेकिन इस वायरस के संक्रमण का खतरा समाप्त नहीं हुआ है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में धार्मिक नगरी अयोध्या में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार तेज हो गई है. एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 150 के पार हो गई है.

बीते सप्ताह भर में कैसे बढ़े संक्रमण के मामले
अभी तक जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में है. बीते 1 महीने से अधिक समय में रोजाना जितने कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाते रहे हैं उतने ही प्रतिदिन ठीक भी होते रहे हैं, लेकिन बीते 4 दिनों में एक बार फिर से यह आंकड़ा बदलने लगा है. 7 जनवरी को जहां जनपद में 10 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए थे, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी उतनी ही थी. उसके अगले दिन 9 जनवरी को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 पाई गई और ठीक हुए लोगों की संख्या 7 हुई. फिर उसके अगले दिन 10 जनवरी को यह आंकड़ा बेहद नीचे आ गया और संक्रमित मरीजों की संख्या 11 और ठीक हुए मरीजों की संख्या एक हो गई. आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 जनवरी को भी स्थिति ऐसी ही रही. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 और 1 दिन में नेगेटिव पाए गए मरीज की संख्या 1 रही. जिससे स्पष्ट हुआ है कि कोरोना का संक्रमण जिले में एक बार फिर बढ़ रहा है.

एक साल में जिले में मिले कितने कोरोना संक्रमित
वहीं जनपद में बीते वर्ष मार्च माह से लेकर अब तक 3,47,957 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 3,38,465 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है. वहीं 11 जनवरी तक जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,950 रही है. जबकि ठीक मरीजों की संख्या 7,677 रही है. वहीं वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 157 हैं.अभी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 100 के पार है. 157 मरीज ऐसे भी हैं जो कि कोविड-19 अस्पतालों और होम आइसोलेशन के जरिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

जब तक न लगे टीका तब तक रखें सुरक्षा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद प्रथम चरण में पूरे देश में सूचीबद्ध किए गए लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. यूपी में 852 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी, जबकि अयोध्या जनपद में 15 स्थानों पर पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा.

भले ही अगले सप्ताह जनपद में कोरोना बीमारी को लेकर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से आंकड़े बढ़ रहे हैं वह जाहिर तौर पर चिंता का विषय है. ऐसे में जरूरी है कि लोग जागरूक बने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें.

अयोध्या: एक तरफ देश के 10 बड़े राज्यों में बर्ड फ्लू की आहट ने केंद्र और राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है. वहीं 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है. भले ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब कम हो गई है, लेकिन इस वायरस के संक्रमण का खतरा समाप्त नहीं हुआ है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में धार्मिक नगरी अयोध्या में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार तेज हो गई है. एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 150 के पार हो गई है.

बीते सप्ताह भर में कैसे बढ़े संक्रमण के मामले
अभी तक जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में है. बीते 1 महीने से अधिक समय में रोजाना जितने कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाते रहे हैं उतने ही प्रतिदिन ठीक भी होते रहे हैं, लेकिन बीते 4 दिनों में एक बार फिर से यह आंकड़ा बदलने लगा है. 7 जनवरी को जहां जनपद में 10 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए थे, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी उतनी ही थी. उसके अगले दिन 9 जनवरी को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 पाई गई और ठीक हुए लोगों की संख्या 7 हुई. फिर उसके अगले दिन 10 जनवरी को यह आंकड़ा बेहद नीचे आ गया और संक्रमित मरीजों की संख्या 11 और ठीक हुए मरीजों की संख्या एक हो गई. आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 जनवरी को भी स्थिति ऐसी ही रही. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 और 1 दिन में नेगेटिव पाए गए मरीज की संख्या 1 रही. जिससे स्पष्ट हुआ है कि कोरोना का संक्रमण जिले में एक बार फिर बढ़ रहा है.

एक साल में जिले में मिले कितने कोरोना संक्रमित
वहीं जनपद में बीते वर्ष मार्च माह से लेकर अब तक 3,47,957 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 3,38,465 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है. वहीं 11 जनवरी तक जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,950 रही है. जबकि ठीक मरीजों की संख्या 7,677 रही है. वहीं वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 157 हैं.अभी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 100 के पार है. 157 मरीज ऐसे भी हैं जो कि कोविड-19 अस्पतालों और होम आइसोलेशन के जरिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

जब तक न लगे टीका तब तक रखें सुरक्षा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद प्रथम चरण में पूरे देश में सूचीबद्ध किए गए लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. यूपी में 852 केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी, जबकि अयोध्या जनपद में 15 स्थानों पर पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा.

भले ही अगले सप्ताह जनपद में कोरोना बीमारी को लेकर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से आंकड़े बढ़ रहे हैं वह जाहिर तौर पर चिंता का विषय है. ऐसे में जरूरी है कि लोग जागरूक बने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.