ETV Bharat / state

अयोध्या में जुटेंगे देश भर के महापौर, होगी अखिल भारतीय महापौर परिषद की 111वीं बैठक

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 5:53 PM IST

अयोध्या पहुंचने वाले सभी महापौर पहले सरयू स्नान कर रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. बता दें कि देश भर से करीब 70 मेयर अयोध्या पहुंच रहे हैं. 12 और 13 सितंबर को अखिल भारतीय महापौर परिषद की 111वीं बैठक आयोजित होगी.

अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैंठक.
अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैंठक.

अयोध्याः अखिल भारतीय महापौर परिषद की 111वीं बैठक राम नगरी अयोध्या में आयोजित होगी. यह बैठक 12 और 13 सितंबर को पंचशील होटल में होगी. इस बैठक में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी शामिल होंगे. यह जानकारी शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए महापौर अयोध्या नगर निगम ऋषिकेश उपाध्याय और नगर आयुक्त विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में देश भर से महापौर अयोध्या पहुंचेंगे.

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि पहले दिन की बैठक में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन शामिल होंगे. अयोध्या पहुंचने वाले सभी आगंतुक महापौर पहले सरयू स्नान कर रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. देशभर से करीब 70 मेयर अयोध्या पहुंच रहे हैं. यूपी के अतरिक्त मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, राजस्थान, केरल, हरियाणा, बंगाल, तमिलनाडु, उड़ीसा समेत कई राज्यों के मेयर शामिल होंगे.

अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक.

अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया की नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में अखिल भारतीय महापौर परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत होगी. भगवान राम के जीवन काल से संबंधित संपूर्ण देश में स्थापित चिन्हों और स्मृतियों के अलावा उन स्थानों को चिन्हित कर उनके सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- जल्द होने वाला है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का शिलान्यास

साथ ही नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास पर भी चर्चा होगी. कार्यसमिति का समापन प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल करेंगे. उन्होंने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा के महापौर नवीन जैन व प्रदेश के सभी पदाधिकारी 12 सितंबर को अयोध्या पहुंच जाएंगे.

अयोध्याः अखिल भारतीय महापौर परिषद की 111वीं बैठक राम नगरी अयोध्या में आयोजित होगी. यह बैठक 12 और 13 सितंबर को पंचशील होटल में होगी. इस बैठक में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी शामिल होंगे. यह जानकारी शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए महापौर अयोध्या नगर निगम ऋषिकेश उपाध्याय और नगर आयुक्त विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में देश भर से महापौर अयोध्या पहुंचेंगे.

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि पहले दिन की बैठक में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन शामिल होंगे. अयोध्या पहुंचने वाले सभी आगंतुक महापौर पहले सरयू स्नान कर रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. देशभर से करीब 70 मेयर अयोध्या पहुंच रहे हैं. यूपी के अतरिक्त मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, राजस्थान, केरल, हरियाणा, बंगाल, तमिलनाडु, उड़ीसा समेत कई राज्यों के मेयर शामिल होंगे.

अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक.

अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया की नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में अखिल भारतीय महापौर परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत होगी. भगवान राम के जीवन काल से संबंधित संपूर्ण देश में स्थापित चिन्हों और स्मृतियों के अलावा उन स्थानों को चिन्हित कर उनके सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- जल्द होने वाला है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का शिलान्यास

साथ ही नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास पर भी चर्चा होगी. कार्यसमिति का समापन प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल करेंगे. उन्होंने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आगरा के महापौर नवीन जैन व प्रदेश के सभी पदाधिकारी 12 सितंबर को अयोध्या पहुंच जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.