अयोध्या: जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. मौके पर जातिगत विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है. स्थानीय थाने की पुलिस के विरुद्ध भी जांच के निर्देश दिए गए हैं.
मामला रौनाही थाना क्षेत्र स्थित किठावा ग्रामसभा का है. इस ग्रामसभा के अंतर्गत भाग्गू का पुरवा गांव में दो पड़ोसी भोला सिंह और पूनम निषाद के बीच मे आबादी की जमीन का विवाद था. इस पर माननीय न्यायालय ने स्टे आर्डर दिया था. उस जमीन पर बीती रात दोनों पक्षों के बीच दरवाजा खोलने को लेकर विवाद हुआ. जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी.
बावजूद इसके दोनों पक्षों ने देर रात 10 बजे लाठी डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक 10 लोग घायल हो चुके थे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज स्थानीय राजकीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर है.
मामले में जातीय हिंसा के दृष्टिकोण से भी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय थाने में नियुक्त पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध की जांच के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.
उन्होंने बताया कि गांव में एहतियातन पीएसी, सिविल पुलिस और सादे वस्त्रों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इस मामले को किसी भी जातीय विवाद से जोड़कर न देखा जाए. अगर कोई जाति विवाद से जोड़कर मामले को भड़काने का काम करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.