औरैया: गुरुवार सुबह फफूंद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर स्थित एक गांव के सामने क्रॉसिंग के समीप बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष के 16 वर्षीय भाई का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को घटनास्थल के पास एक बाइक भी खड़ी मिली. वहीं, पुलिस प्रथम दृष्टया में आत्महत्या किए जाने की आशंका जताते हुए जांच कर रही है.
आपको बता दें कि सहार चौकी क्षेत्र के गांव मढ़ौकमीत निवासी 26 वर्षीय विमल कुमार दोहरे पुत्र श्रीकृष्ण बुधवार शाम बिना कुछ बताए घर से कहीं चला गया था. उसके परिजन उसे लगातार खोज रहे थे. लेकिन, कुछ पता नहीं लग सका. सुबह दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन से तकरीबन पांच किमी दूर बिझाई गांव के सामने ट्रैक पर उसका शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: अफसरों की बड़ी लापरवाही: ई-रिक्शा से बिना अनुमति के स्कूल जा रहे हैं स्टूडेंट्स
भाई की मौत की जानकारी पर बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे पहुंचे. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि ट्रैक के एक छोर पर बाइक खड़ी मिली है. कमल ने बताया कि चार भाइयों में विमल तीसरे नंबर पर था. उसकी शादी नहीं हुई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप