ETV Bharat / state

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, मौत - तिलक में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक की मौत

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात तिलकोत्सव के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में तिलक चढ़ाने आए लड़की के चचेरे भाई की मौत हो गई. युवक को गोली लगने से तिलकोत्सव का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद और दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच में जुट गई है.

हर्ष फायरिंग.
हर्ष फायरिंग.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 3:45 PM IST

औरैयाः दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव मदा का पुरवा में आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहीर बरौली निवासी नारायण सिंह अपनी बेटी खुशबू का तिलक चढ़ाने के लिए परिवारीजनों और रिश्तेदारों के साथ बुधवार शाम पहुंचे हुए थे. रात करीब 8:30 बजे कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें लड़की का चचेरा भाई छोटे पुत्र जयपाल को गोली लग गई जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे दिबियापुर सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खुशनुमा माहौल मातम में बदला
लड़के और लड़की दोनों के परिवार में तिलक की खुशी थी, लेकिन इस खुशी को किसी की ऐसी नजर लगी कि लड़की के चचेरे भाई की ही हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो. जिससे दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. युवक को गोली लगने से खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया.

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें की गई गठित
एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बीती रात दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक तिलक महोत्सव के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में आगरा निवासी छोटे पुत्र जयपाल को गोली लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लड़की के पिता नारायण सिंह की तहरीर पर राजू पुत्र गेंदालाल निवासी उटकपुरा थाना फफूंद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

औरैयाः दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव मदा का पुरवा में आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहीर बरौली निवासी नारायण सिंह अपनी बेटी खुशबू का तिलक चढ़ाने के लिए परिवारीजनों और रिश्तेदारों के साथ बुधवार शाम पहुंचे हुए थे. रात करीब 8:30 बजे कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें लड़की का चचेरा भाई छोटे पुत्र जयपाल को गोली लग गई जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे दिबियापुर सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खुशनुमा माहौल मातम में बदला
लड़के और लड़की दोनों के परिवार में तिलक की खुशी थी, लेकिन इस खुशी को किसी की ऐसी नजर लगी कि लड़की के चचेरे भाई की ही हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो. जिससे दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. युवक को गोली लगने से खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया.

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें की गई गठित
एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बीती रात दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक तिलक महोत्सव के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में आगरा निवासी छोटे पुत्र जयपाल को गोली लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लड़की के पिता नारायण सिंह की तहरीर पर राजू पुत्र गेंदालाल निवासी उटकपुरा थाना फफूंद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.