ETV Bharat / state

औरैया: महिला ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक महिला ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है, कि मामूली विवाद मामले में छानबिन करने आयी पुलिस ने उसके साथ मारपीट की.

etv bharat
महिला के घर विखरे पड़े सामान की फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैयाः जनपद में एक महिला ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामला औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के चिंता नगला गांव का है. जहां एक मामूली विवाद मामले में पुलिस छानबीन करने गई थी. वहीं आरोप है कि आपसी विवाद की छानबीन करने पहुंचे दारोगा पंकज तोमर ने एक महिला के साथ मारपीट की है.

औरैया: महिला ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप

महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला सरिता ने बताया कि उसके बेटे का गांव खगा नगला के दुकानदार से विवाद हो गया था. गांव खगा नगला के दुकानदार ने महिला के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. पड़ोसी गांव के दुकानदार से हुए विवाद की छानबीन करने दारोगा पंकज तोमर उसके घर आए थे, महिला का आरोप है, कि दारोगा ने कोई पूछताछ न करके सीधे उसे डंडे से पीटना शुरु कर दिया. महिला ने बताया इस दौरान उसे कई जगह चोटें आयी हैं.

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा ने उसके घर रखे गृहस्थी के सामान के साथ भी तोड़फोड़ की है. वहीं महिला का कहना है, कि घटना के तुरन्त बाद वो थाने भी गयी, लेकिन पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया. इस दौरान पीड़ित महिला सरिता का बेटा और पति घर पर नहीं थे.

इसे पढ़ें- कोरोना टेस्टिंग के मामले में नंबर वन बनेगा उत्तरप्रदेश, सीएम योगी ने दिए निर्देश

औरैयाः जनपद में एक महिला ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामला औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के चिंता नगला गांव का है. जहां एक मामूली विवाद मामले में पुलिस छानबीन करने गई थी. वहीं आरोप है कि आपसी विवाद की छानबीन करने पहुंचे दारोगा पंकज तोमर ने एक महिला के साथ मारपीट की है.

औरैया: महिला ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप

महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला सरिता ने बताया कि उसके बेटे का गांव खगा नगला के दुकानदार से विवाद हो गया था. गांव खगा नगला के दुकानदार ने महिला के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. पड़ोसी गांव के दुकानदार से हुए विवाद की छानबीन करने दारोगा पंकज तोमर उसके घर आए थे, महिला का आरोप है, कि दारोगा ने कोई पूछताछ न करके सीधे उसे डंडे से पीटना शुरु कर दिया. महिला ने बताया इस दौरान उसे कई जगह चोटें आयी हैं.

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा ने उसके घर रखे गृहस्थी के सामान के साथ भी तोड़फोड़ की है. वहीं महिला का कहना है, कि घटना के तुरन्त बाद वो थाने भी गयी, लेकिन पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया. इस दौरान पीड़ित महिला सरिता का बेटा और पति घर पर नहीं थे.

इसे पढ़ें- कोरोना टेस्टिंग के मामले में नंबर वन बनेगा उत्तरप्रदेश, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.