औरैयाः शादीशुदा जोड़े के बीच कोई तीसरा इंसान आ जाए तो वो रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं टिकता. लेकिन हद तो तब हो जाती है, जब रिश्ते को खत्म करने के लिए एक खौफनाक साजिश रची जाती है. जिले में ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. इसके बाद अपनी करतूत छिपाने के लिए उसके चेहरे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. हालांकि उसकी ये चालाकी ज्यादा देर तक टिक न सकी और पुलिस ने महज 96 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया.
गौरतलब है कि बीती 21 नवंबर की सुबह सदर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि दिबियापुर बाईपास के पास एक युवक की हत्या कर शव की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को जला दिया गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने अथक प्रयास कर उसकी शिनाख्त अनिल पुत्र करन सिंह निवासी मुहल्ला कृष्णनगर थाना भरथना जिला इटावा के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक के भाई लाखन सिंह ने तहरीर दी.
मृतक के भाई लाखन सिंह ने बताया कि उसका भाई जो कि कभी भरथना तो कभी इटावा में रहकर पल्लेदारी का काम करता था. वो रेश्मा नाम की औरत के साथ पति-पत्नी के रुप में रहता था. उसे शक है कि कमलेश नट ने रेश्मा से नाजायज सम्बन्ध के चलते उसके भाई की आग लगाकर हत्या कर दी है. पुलिस भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी थी.
इसे भी पढ़ें- मथुरा गैंगरेप मामला : पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, अस्पताल में भर्ती
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना के आरोपी मृतक की पत्नी रेशमा और उसका प्रेमी कमलेश नट इटावा जिले में हाइवे पर कहीं भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.