ETV Bharat / state

औरैया में पुलिस और राजस्व टीम पर हमला, नायब तहसीलदार और कानूनगो घायल - थाना सहायल क्षेत्र में पथराव

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जमीन के विवाद को सुलझाने गई पुलिस और राजस्व टीम पर हमला होने का मामला सामने आया है. इस हमले में नायब तहसीलदार, कानूनगो और तीन लेखपाल घायल हो गए हैं.

attack on police and revenue team in auraiya
औरैया में पुलिस और राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम असू में दो पक्षों के बीच जगह को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसकी सूचना पाकर उपजिलाधिकारी राशिद अली के आदेश पर नायब तहसीलदार विधूना अभिनव वर्मा, कानूनगो प्रमोद कुमार, तीन लेखपाल और सहायल थाने की महिला पुलिस कर्मी असू गांव पैमाइस के लिये पहुंचे. पैमाइश के दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस और राजस्व टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में नायब तहसीलदार, कानूनगो, तीन लेखपाल और महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए.

दरअसल, पैमाइश के लिए पहुंची पुलिस और राजस्व टीम पर सुरेश चंद्र, सुनील कुमार, रेखा देवी, मधु कुमारी, अभय कुमार और जितेंद्र कुमार ने लाठी-डंडे व पत्थर से हमला बोल दिया. इस हमले में नायब तहसीलदार विधूना अभिनव वर्मा, कानूनगो प्रमोद कुमार, तीन लेखपाल व महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं. वहीं सुरेश चंद्र व सुनील कुमार के परिवार से दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. किसी तरीके से अपने आप को बचाते हुए नायब तहसीलदार और पुलिसकर्मी मौके से भागे. इस दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

एक पक्ष के रामसिंह राजपूत शिक्षक निवासी तिज्जा पूर्वा ने बताया कि असू गांव में मेरा रोड के किनारे खेत पड़ता है, जिसमें असू गांव के सुरेश चंद्र पुत्र बांके लाल, सुनील कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने खेत के सामने दीवार बना ली थी. इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी विधूना से की. वहीं दूसरे पक्ष सुरेश चंद्र व सुनील कुमार का कहना है कि राम सिंह राजपूत का खेत मेरी जगह के पीछे पड़ता है और वे मेरी जगह को हथियाना चाहते हैं.

वहीं दूसरे पक्ष के सुरेश चंद्र व सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि राजस्व टीम को पैसा देकर राम सिंह अपने पक्ष में जांच कराना चाहते हैं. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में सुबह झगड़ा हुआ है, जिसके बाद राजस्व की टीम व पुलिस की टीम असू गांव पहुंची और पैमाइश के दौरान राजस्व की टीम व पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: औरैया: आईजी मोहित अग्रवाल ने किया सदर कोतवाली का निरीक्षण

नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा का कहना है कि पीछे रामसिंह का खेत पड़ता है, जबकि आगे पीडब्ल्यूडी की जगह है. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ, दिबियापुर एसएचओ व सहायल थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव व भारी तादाद में पुलिस फोर्स को असू गांव भेजा गया.

औरैया: थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम असू में दो पक्षों के बीच जगह को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसकी सूचना पाकर उपजिलाधिकारी राशिद अली के आदेश पर नायब तहसीलदार विधूना अभिनव वर्मा, कानूनगो प्रमोद कुमार, तीन लेखपाल और सहायल थाने की महिला पुलिस कर्मी असू गांव पैमाइस के लिये पहुंचे. पैमाइश के दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस और राजस्व टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में नायब तहसीलदार, कानूनगो, तीन लेखपाल और महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए.

दरअसल, पैमाइश के लिए पहुंची पुलिस और राजस्व टीम पर सुरेश चंद्र, सुनील कुमार, रेखा देवी, मधु कुमारी, अभय कुमार और जितेंद्र कुमार ने लाठी-डंडे व पत्थर से हमला बोल दिया. इस हमले में नायब तहसीलदार विधूना अभिनव वर्मा, कानूनगो प्रमोद कुमार, तीन लेखपाल व महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं. वहीं सुरेश चंद्र व सुनील कुमार के परिवार से दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. किसी तरीके से अपने आप को बचाते हुए नायब तहसीलदार और पुलिसकर्मी मौके से भागे. इस दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

एक पक्ष के रामसिंह राजपूत शिक्षक निवासी तिज्जा पूर्वा ने बताया कि असू गांव में मेरा रोड के किनारे खेत पड़ता है, जिसमें असू गांव के सुरेश चंद्र पुत्र बांके लाल, सुनील कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने खेत के सामने दीवार बना ली थी. इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी विधूना से की. वहीं दूसरे पक्ष सुरेश चंद्र व सुनील कुमार का कहना है कि राम सिंह राजपूत का खेत मेरी जगह के पीछे पड़ता है और वे मेरी जगह को हथियाना चाहते हैं.

वहीं दूसरे पक्ष के सुरेश चंद्र व सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि राजस्व टीम को पैसा देकर राम सिंह अपने पक्ष में जांच कराना चाहते हैं. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में सुबह झगड़ा हुआ है, जिसके बाद राजस्व की टीम व पुलिस की टीम असू गांव पहुंची और पैमाइश के दौरान राजस्व की टीम व पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: औरैया: आईजी मोहित अग्रवाल ने किया सदर कोतवाली का निरीक्षण

नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा का कहना है कि पीछे रामसिंह का खेत पड़ता है, जबकि आगे पीडब्ल्यूडी की जगह है. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ, दिबियापुर एसएचओ व सहायल थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव व भारी तादाद में पुलिस फोर्स को असू गांव भेजा गया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.