औरैया: जिले के औरैया ब्लॉक अंतर्गत गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाया है. मामले की जांच एक कमेटी के माध्यम से की जा रही है. जिस पर जांच टीम पर भी सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कमेटी में बदलाव करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: परिवहन निगम की जमीन पर रखेगी मेट्रो की आधारशिला, बोर्ड बैठक में लगी मुहर
आरोपी प्रधान के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर जांच की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि टीम निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. वह जांच कमेटी से संतुष्ट नहीं हैं. जांच कमेटी में जांचकर्ताओं को बदला जाएगा.
-अभिषेक मीणा, डीएम