औरैया : रविवार की देर रार फेसबुक पर बने विकास दुबे फैंस क्लब के नाम से एकाउंट पर कानपुर रेंज के आईजी को मारने की धमकी भरी पोस्ट वायरल करने वाले युवक को एसओजी टीम ने जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवक के परिजनों ने इसे एक सोची समझी साजिश बताया है. पिता का कहना है कि बेटा बेकसूर है. फेसबुक अकाउंट से की गई तीन पोस्टों में बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मारने से नाराज युवक ने आईजी और मीडिया पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. मामले में पुलिस ने कानपुर देहात जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र से भी एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है.
रविवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल तीन पोस्ट में जनपद के अछल्दा थाना निवासी राहुल सोनी ने पूरे पुलिस महकमे को चुनौती देते हुए लिखा है कि "स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बिकरू के विकास दुबे को मारकर क्या उखाड़ लिया. अब हजारों विकास दुबे पैदा होंगे. इसके साथ ही वायरल पोस्ट में लिखा - "जिस किसी भाई को खाकी वालों से दुश्मनी हो तो वो अच्छे असलहे के लिए संपर्क करें." साथ ही एक अन्य पोस्ट में आईजी मोहित अग्रवाल को धमकी दी गई है, जिसमें लिखा है कि ''सीओ देवेंद्र मिश्रा मारा गया, जो आईजी मोहित अग्रवाल को मारे, पांच लाख का इनाम ले जाए, असलहे मेरे पास पर्याप्त हैं." फेसबुक पर बने एकाउंट युवक की असलहों के साथ काफी फोटो भी लगी है.
इसे भी पढ़ें- बिकरू कांड के 1 सालः कभी आतंक का गवाह रहे इस गांव में अब है अमन और शांति
पोस्ट वायरल होते ही मचा हड़कंप
सार्वजनिक रूप से फेसबुक पर आईजी के लिए धमकी भरी पोस्ट वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी अपर्णा गौतम के निर्देश पर एसओजी टीम ने युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की है. इसके साथ ही विभागीय सूत्रों की माने तो एसओजी ने कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र से भी एक हिस्ट्रीशीटर को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल वायरल पोस्ट के संबंध में पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हैं.
एसओजी टीम के द्वारा पकड़े गए राहुल के पिता का कहना है कि उसका लड़का राहुल बहुत ही सीधा-साधा है. उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं डाली है, और न ही उसे पोस्ट से संबंधित कोई जानकारी थी. जब पुलिस युवक को पकड़ने उसके घर पहुंची तब मामले की जानकारी हुई.