औरैयाः सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही भ्रष्टाचार को लेकर बिल्कुल सख्त हैं. लेकिन अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में रिटायर्ड शिक्षक के रुके हुए वेतन दिलाने के नाम पर बीएसए को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने धर लिया. बीएसए विपिन कुमार तिवारी को विजिलेंस टीम सेक्टर कानपुर ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
सेवानिवृत्त शिक्षक रामशरण सितम्बर 2012 से अप्रैल 2018 तक अपना रुका एरियर और वेतन निकलवाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. उनके रुपये निकलवाने के नाम पर बीएसए विपिन तिवारी ने उनसे 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसको लेकर रिटायर्ड शिक्षक काफी परेशान थे. इसके बाद रामशरण ने विजिलेंस टीम से बीएसए के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.
इसी दौरान शुक्रवार की शाम रिटायर्ड शिक्षक रामशरण बीएसए ऑफिस रिश्वत की रकम में से 50 हजार रुपये देने पहुंचे थे. जहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठे विजिलेंस की टीम ने बीएसए कार्यालय पर छापा मार दिया. यहां टीम ने बीएसए विपिन तिवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी बीएसए विपिन तिवारी को लेकर सदर कोतवाली में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः आत्महत्या करने के लिए सीएमओ दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़ी आशा बहुएं, जानिए ऐसा क्यों किया