ETV Bharat / state

अश्लील फोटो वायरल होने से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या, युवक गिरफ्तार - नाबालिग ने आत्महत्या कर ली

औरैया में युवक ने किशोरी का आश्लील फोटो वायरल कर दिया. जिससे परेशान नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किशोरी ने की आत्महत्या
किशोरी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:33 PM IST

औरैया: जनपद के कुदरकोट थाना क्षेत्र में अश्लील फोटो वायरल होने से परेशान किशोरी ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों के आरोप पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.

कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले शख्स ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा 12 की छात्रा थी. जिसको कॉलेज आते-जाते वक्त गांव का अंचल नाम का युवक परेशान करता था. इतना ही नहीं आरोपी ने शुक्रवार को उसकी बेटी का जबरन यौन उत्पीडन कर अपने साथ की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसकी जानकारी होने पर आरोपी के घर शिकायत करने गए तो आरोपी अंचल, उसके पिता शिवराम, मां प्रेम शिला, रिस्तेदार ओमकार ने उसे और उसके परिजनों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया.

पीड़ित पिता ने कहा कि, वह शनिवार की रात जानवरों को चारा डाल रहा था. उसकी पत्नी सुनीता देवी सब्जी काट रही थी तभी पूनम ऊपर कमरे में गई और आत्महत्या कर ली. काफी देर तक नीचे न आने पर पत्नी ने आवाज दी. लेकिन जबाव न मिलने पर पत्नी ऊपर कमरे में गई तो बेटी का पड़ी था. पत्नी के शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे थे. आनन-फान में उसे निजी अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना पर एएसपी शिष्यपाल सिंह, सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह, कुदरकोट व बिधूना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों से पूछताछ कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, रविवार सुबह तक पुलिस द्वारा रिपोर्ट न दर्ज करने से नाराज ग्रामीणों ने कुदरकोट थाने का घेराव कर दिया. पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का अश्वासन देकर शांत कराया और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्रामीण गांव लौटे. एसपी चारू निगम बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.


औरैया: जनपद के कुदरकोट थाना क्षेत्र में अश्लील फोटो वायरल होने से परेशान किशोरी ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों के आरोप पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में ले लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.

कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले शख्स ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा 12 की छात्रा थी. जिसको कॉलेज आते-जाते वक्त गांव का अंचल नाम का युवक परेशान करता था. इतना ही नहीं आरोपी ने शुक्रवार को उसकी बेटी का जबरन यौन उत्पीडन कर अपने साथ की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसकी जानकारी होने पर आरोपी के घर शिकायत करने गए तो आरोपी अंचल, उसके पिता शिवराम, मां प्रेम शिला, रिस्तेदार ओमकार ने उसे और उसके परिजनों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया.

पीड़ित पिता ने कहा कि, वह शनिवार की रात जानवरों को चारा डाल रहा था. उसकी पत्नी सुनीता देवी सब्जी काट रही थी तभी पूनम ऊपर कमरे में गई और आत्महत्या कर ली. काफी देर तक नीचे न आने पर पत्नी ने आवाज दी. लेकिन जबाव न मिलने पर पत्नी ऊपर कमरे में गई तो बेटी का पड़ी था. पत्नी के शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे थे. आनन-फान में उसे निजी अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना पर एएसपी शिष्यपाल सिंह, सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह, कुदरकोट व बिधूना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों से पूछताछ कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, रविवार सुबह तक पुलिस द्वारा रिपोर्ट न दर्ज करने से नाराज ग्रामीणों ने कुदरकोट थाने का घेराव कर दिया. पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का अश्वासन देकर शांत कराया और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्रामीण गांव लौटे. एसपी चारू निगम बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.