औरैया: जिले में मुखबिर की सूचना पर अछल्दा थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में संदिग्ध लोगों की जानकारी दी गई. पुलिस ने पूछताछ और गहन तलाशी करने के बाद दोनों संदिग्धों के पास से तमंचा कारतूस नकदी और जेवर बरामद किए.
पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि दोनों आरोपी बाबरिया गिरोह से हैं, जिन्होंने हाल में ही एरवाकटरा थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी की दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी अंतरराज्यीय बावरिया गिरोह के शातिर बदमाश बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबादः पिता को उम्रकैद, बेटियों से करता था दरिंदगी