ETV Bharat / state

औरैया में पब्लिक के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का 'भरोसा' बंद - औरैया ताजा समाचार

यूपी के औरैया में जनमानस की समस्या का निदान करने के लिए प्रशासन के द्वारा जारी किया गया भरोसा का नंबर बंद किया गया. पुलिस का कहना है कि अब पब्लिक की समस्या सुनने के लिए और भी माध्यम है.

पुलिस का हेल्पलाइन नंबर बंद.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: आईपीएस आशुतोष पांडे ने 2016 में एक भरोसे का नंबर 05122310512 व व्हाट्सऐप नम्बर 7704020202 को संचालित किया था, जिसका उद्देश्य कानपुर जोन के तहत पड़ने वाले जिले औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, कन्नौज, फर्रुखाबाद के लोगों की समस्याओं का हल करना था. इस नंबर के माध्यम से शिकायतकर्ता अपनी समस्या को पुलिस से साझा कर त्वरित निदान पाता था.

जानकारी देते एएसपी

भरोसे का नंबर
भरोसे का नंबर 2016 में शुरू किया गया था. पीड़ित आम जनमानस अपनी समस्या को सीधे अधिकारी तक पहुंचा पाते थे और उनकी समस्या का त्वरित निदान भी किया जाता था. वह शिकायत पुलिस महकमे से जुड़ी भले ही किसी पुलिस अधिकारी की क्यों न हो उसका निदान शिकायत कर्ता को तुरंत मिलता था.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित जी ने बताया कि वर्तमान समय में चल रही और भी समस्या निवारण योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं और उसका निवारण भी किया जा रहा है. फिलहाल प्रशासन द्वारा जारी किया गया 'भरोसे का नंबर' पूरी तरह से बंद किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें:- औरैया: साथी पर दर्ज मुकदमें से नाराज अधिवक्ताओं ने घेरी कोतवाली

औरैया: आईपीएस आशुतोष पांडे ने 2016 में एक भरोसे का नंबर 05122310512 व व्हाट्सऐप नम्बर 7704020202 को संचालित किया था, जिसका उद्देश्य कानपुर जोन के तहत पड़ने वाले जिले औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, कन्नौज, फर्रुखाबाद के लोगों की समस्याओं का हल करना था. इस नंबर के माध्यम से शिकायतकर्ता अपनी समस्या को पुलिस से साझा कर त्वरित निदान पाता था.

जानकारी देते एएसपी

भरोसे का नंबर
भरोसे का नंबर 2016 में शुरू किया गया था. पीड़ित आम जनमानस अपनी समस्या को सीधे अधिकारी तक पहुंचा पाते थे और उनकी समस्या का त्वरित निदान भी किया जाता था. वह शिकायत पुलिस महकमे से जुड़ी भले ही किसी पुलिस अधिकारी की क्यों न हो उसका निदान शिकायत कर्ता को तुरंत मिलता था.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित जी ने बताया कि वर्तमान समय में चल रही और भी समस्या निवारण योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं और उसका निवारण भी किया जा रहा है. फिलहाल प्रशासन द्वारा जारी किया गया 'भरोसे का नंबर' पूरी तरह से बंद किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें:- औरैया: साथी पर दर्ज मुकदमें से नाराज अधिवक्ताओं ने घेरी कोतवाली

Intro:एंकर--ये ख़बर पुलिस महकमे के उस झरोखे से है जहाँ संचालित की गई पहल पर एक फेर बदल हो गया ये फेर बदल इस तरह हुआ कि इसे संचालित करने वाले अधिकारी को याद करना भी जरूरी बन गया ऐसा इसलिए कि जिस वक़्त इस पहल को शुरू किया गया था उससे पीड़ित आम जनमानस अपनी समस्या को सीधे अधिकारी तक पहुंचा पाते थे और उनकी समस्या का त्वरित निदान भी किया जाता था वह शिकायत पुलिस महकमे से जुड़ी भले ही किसी पुलिस अधिकारी की क्यों न हो उसका निदान शिकायत करता को त्वरित मिलता था। Body:वीओ--तत्कालीन कानपुर जोन के आईजी रहे आईपीएस आशुतोष पांडे द्वारा एक नंबर भरोसे का 05122310512 व व्हाट्स एप नम्बर 7704020202 को संचालित किया गया था जिसका उद्देश्य कानपुर जोन के तहत पड़ने वाले जिले औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी,कन्नौज, फर्रुखबाद जिलों में पुलिस से जुड़ी सभी समस्याओं का त्वरित निवारण हेतु इस नंबर के माध्यम से शिकायत कर्ता अपनी समस्या को साझा कर त्वरित निदान पाता था।Conclusion:मगर आज इस पहल के जागरूकता बोर्ड पर जब ईटीवी भारत की नजर पड़ी तो पहल की उन अच्छाइयों को याद करना भी मुनासिब समझा गया और जानना चाहा कि आखिर इस पहल पर विराम क्यों लगा।इस संबंध में जब औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित जी से जानकारी ली तो उन्होंने वर्तमान समय में चल रही समस्या निवारण योजनाओं का बखान करते हुए उनके लाभ से रूबरू करवाया।अब ये शायद उनके लिए भी ऐसा प्रश्न था जिसका जबाब वो नहीं दे सकते थे।
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.