औरैया: यमुना रोड पर शहर में चड्ढा टॉकीज के सामने 40 सालों से कारोबार कर रहे लोगों को पालिका प्रशासन तालाब की जगह बताकर हटाने में लगी हुई है. इसको लेकर नगर पालिका की ओर से दुकानदारों को दो-तीन बार नोटिस भी जारी किए गए,, लेकिन दुकानदार कोर्ट से स्टे होने और कोर्ट में मुकदमा चलने की बात कहकर जगह खाली करने से साफ मना कर रहे हैं. बुधवार को प्रशासन के खिलाफ व्यापारी संगठन एक हो गए और उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर प्रशासन के द्वारा जबरन ताला डालने का आरोप लगाया और कहा कि बीती शाम प्रशासन तीन व्यापारियों को उठा भी ले गया था.
दुकानों के सामने धरने पर बैठे व्यापारी
बुधवार की सुबह व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर आवाज उठाई और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी सदर रमेश यादव को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की. इस दौरान व्यापारी अपनी दुकानों के सामने सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए और हाथों में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर लिखी हुई तख्तियां भी दिखाई. सूचना पाकर पहुंचे सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मामले का निस्तारण किया जाएगा. व्यापारियों ने मांग की कि पकड़े गए व्यापारियों को रिहा किया जाए. इस पर सीओ सिटी ने आश्वासन दिया कि उन्हें छोड़ दिया जाएगा.
हटाना होगा अवैध कब्जा
बता दें कि मंगलवार को एसडीएम सदर ने इन्हीं दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों की गैरमौजूदगी में शटर में ताले डाल दिए. साथ ही 3 दुकानदारों को पकड़कर कोतवाली पहुंचाया. यमुना रोड पर तालाब की जमीन पर पालिका प्रशासन की ओर से तालाब को मिट्टी से भरवाकर प्रदर्शनी के लिए जमीन तैयार कराई जा रही है. वहीं पालिका प्रशासन का कहना है कि तालाब के किनारे जो भी दुकानें संचालित हो रही हैं, वे सभी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं. इनको अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को खाली करना होगा.